इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : सुप्रीम कोर्ट में आज रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर होगी सुनवाई

कुछ दिन पहले इंडियाज गॉट लैटेंट का नया एपिसोड यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई होनी है. अपनी याचिका में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में देशभर में दर्ज की गई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है. इस याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच सुनवाई करेगी. याचिका में रणवीर ने विवादित शो के बाद धमकी मिलने और अपनी जान को खतरा भी बताया है.

क्या है मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले इंडियाज गॉट लैटेंट का नया एपिसोड यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. इसी के चलते कई जगह रणवीर इलाहाबादिया,अपूर्वा मखीजा, समय रैना और आशीष चंचलानी के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और उन्हें कोर्ट के सामने पेश होने के लिए समन भी जारी किए गए हैं. 

महिला पैनल के सामने नहीं पेश हुए थे रणवीर

इसी के चलते समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. इतना ही नहीं सोमवार को महिला पेनल की भी सुनवाई हुई थी. इसमें भी कोई भी यूट्यूबर नहीं पहुंचा था. रणवीर और अपूर्वा ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है और इसलिए वो सुनवाई के लिए नहीं आ पाए. वहीं समय रैना फिलहाल अमेरिका के ट्रिप पर हैं और आशीष चंचलानी के वकील ने कहा था कि वह बीमार हैं और अभी उपस्थित नहीं हो सकते हैं. इसके बाद महिला पेनल ने सुनवाई की तारीख 6 मार्च को शिफ्ट कर दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Rohit Sharma का Double Record, 11,000 Run और 100 जीत के साथ इतिहास रचा