Video: साइबर सेल के सामने बयान दर्ज करवाने पहुंते रणवीर इलाहाबादिया, मीडिया से ऐसे बच निकलें

मामले में जांच कर रही तीनो एजेंसियां रणवीर से पिछले कुछ दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं मगर हो नहीं पा रहा था. इस केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर को अदालत ने राहत दी, उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगाई और उन्हें जाँच में सहयोग करने को कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

इंडियास गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी वाले मामले में रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी आज महाराष्ट्र साइबर सेल मुख्यालय पहुंचे और दोनों ने अपना बयान दर्ज करवाया. इंडियास गॉट लेटेंट शो में अपनी अश्लील टिप्पणी के लिए आलोचना और मुक़दमा झेल रहे रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी ने सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराया.

देखें वीडियो

मामले में जांच कर रही तीनो एजेंसियां रणवीर से पिछले कुछ दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं मगर हो नहीं पा रहा था. इस केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर को अदालत ने राहत दी, उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगाई और उन्हें जाँच में सहयोग करने को कहा था.

मामले में राजवीर और आशीष चंचलानी  दोनों ने अपना बयान दर्ज करवाया है ,तक़रीबन २ घंटे तक महाराष्ट्र साइबर ने दोनों का बयान दर्ज किया है ,मामले में महाराष्ट्र साइबर ने 40 लोगों को पूछताछ के लिए अब तक समन भेजे हैं ,जिनमें से अब ५ लोगो के बयान दर्ज हो चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Mahakumbh 2025 में डुबकी लगाने पहुंचे Akshay Kumar और Katrina Kaif | Metro Nation @ 10