US FedEx Shooting : गोलीबारी में 4 सिखों की भी मौत, भारत ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया

गुरुवार की रात को एक हमलावर ने डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी फेडएक्स के इंडियानापोलिस के परिसर में गोलीबारी कर दी थी, जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत इस घटना में वहां के स्थानीय प्रशासन और नेताओं को हरसंभव मदद देगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंडियानापोलिस के फेडेएक्स फैसिलिटी में गोलीबारी में मारे गए चार भारतीय-अमेरिकी सिख.
नई दिल्ली:

अमेरिका के इंडियानापोलिस में गुरुवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में आठ मृतकों में 4 सिखों की भी मौत हुई है. इस घटना से हैरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत इस घटना में वहां के स्थानीय प्रशासन और नेताओं को हरसंभव मदद देगा. इस घटना में गुरुवार की रात को एक हमलावर ने डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी फेडएक्स के परिसर में गोलीबारी कर दी थी, जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. 

जानकारी है कि कंपनी की इस फैसिलिटी में लगभग 90 फीसदी कर्मचारी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिनमें ज्यादातर सिख समुदाय के लोग हैं. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियानापोलिस में यह इस साल की गोलीबारी की तीसरी घटना है.

शुक्रवार देर रात, मेरियन काउंटी कोरोनर कार्यालय और इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग (आईएमपीडी) ने मृतकों के नाम का खुलासा किया. मृतकों में अमरजीत जोहल (66), जसविंदर कौर (64), अमरजीत (48) और जसविंदर सिंह (68) शामिल हैं. आईएमपीडी ने कहा कि सिख समुदाय के एक अन्य व्यक्ति हरप्रीत सिंह गिल (45) को आंख के पास गोली लगी और अभी वह अस्पताल में है. वहीं, बंदूकधारी हमलावर की पहचान इंडियाना के 19 वर्षीय ब्रेंडन स्कॉट होल के रूप में की गई है, जिसने गोलीबारी करने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी.

Advertisement

शिकागो में जारी हुआ 13 साल के बच्चे को पुलिसकर्मी के गोली मारने का वीडियो

विदेश मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 'इंंडियानापोलिस की फेडएक्स फैसिलिटी में शूटिंग से हैरान हूं. मारे गए लोगों में भारतीय-अमेरिकी सिख समुदाय के लोग भी शामिल हैं. शिकागो में हमारे कॉन्सुलेट जनरल इंडियानापोलिस के मेयर और लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं. हम प्रभावितों की हरसंभव मदद करेंगे.'

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए सांत्वना व्यक्त किया. सिख समुदाय के नेता गुरिंदर सिंह खालसा ने फेडएक्स परिसर के कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद फोन पर भाषा से कहा, 'यह बेहद दुखद है. इस त्रासद घटना से सिख समुदाय आहत है.'

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस घटना को उनके देश के लिए शर्मिंदगी का विषय बताया और घोषणा की कि 20 अप्रैल तक पूरे देश में अमेरिकी झंडे को आधा फहराकर शोक मनाया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma को लेके Shama Mohamed ने कह दी ये बात | NDTV India
Topics mentioned in this article