BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन देना पड़ा महंगा! रेल मंत्री के एक्शन के बाद रेलवे के चार अधिकारी निलंबित

यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा बनाया गया कथित वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में ट्रेन को देखकर ऐसा लगा कि उसे लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है. ट्रेन की खस्ता हालत है और खिड़की, दरवाजे, छत और बिजली उपकरण जर्जर हालत में है. ट्रेन में गंदगी का अंबार लगा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी में जाने वाले बीएसएफ जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मुहैय्या कराने के बाद मचे बवाल के कारण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो. रेल मंत्री ने जवानों के लिए नई ट्रेन की व्यवस्था की है. बीएसएफ जवानों के लिए अब अगरतला से एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें उनकी सुविधा और सम्मान का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा बनाया गया कथित वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में ट्रेन को देखकर ऐसा लगा कि उसे लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है. ट्रेन की खस्ता हालत है और खिड़की, दरवाजे, छत और बिजली उपकरण जर्जर हालत में है. ट्रेन में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि खस्ताहाल हालत वाली बोगियों को ओवरहॉलिंग के लिए भेजा जाना था. इसको बीएसएफ की स्पेशल ट्रेन में गलती से जोड़ दिया गया था. वही सोशल मीडिया पर हुए बवाल के बाद एनएफ फ्रंटियर रेलवे ने एक्स पर ही अपनी सफाई दी कि यह आरोप गलत है कि बीएसएफ को यात्रा के लिए इस तरह का कोच मुहैया कराया गया था. कोच को जरूरी रखरखाव, मरम्मत और सफाई के बाद ही यात्रा के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

रेलवे के मुताबिक, यह वीडियो एक बिना जांचे परखे गए कोच का है जिसे मरम्मत के लिए भेजा जा रहा था और यह बीएसएफ बलों की यात्रा के लिए नहीं था. वैसे दिल्ली में भी बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि यह ट्रेन सोमवार को त्रिपुरा से जम्मू जानी थी. इस ट्रेन में बीएसएफ की एक पूरी बटालियन जानी थी यानी करीब 13 कंपनी. इन जवानों की 12 जून से अमरनाथ यात्रा में तैनात होनी है, लेकिन अब ट्रेन की वजह से ये जवान 12 जून तक जम्मू नहीं पहुंच पाएंगे. आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी हैं. रेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब बीएसएफ जवानों के लिये ट्रेन तो आ गई है पर यह भी तय किया जाना जरूरी है कि देश की सुरक्षा में जवानों के साथ इस तरह की लापरवाही ना हों.

Featured Video Of The Day
Delhi Flood Alert: चढ़ता Yamuna का स्तर, खतरे की लहर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail