Indian Railways ने इस साल 9,000 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है इसकी वजह

जनवरी से मई तक रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस 3,395 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया है. जबकि इसी अवधि के दौरान रखरखाव कारणों या निर्माण कार्यों के कारण 3,600 यात्री ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस साल 9,000 ट्रेनें रद्द हुईं
नई दिल्ली:

रेलवे ने इस साल लगभग 9,000 ट्रेनें रद्द की हैं. अधिकारियों ने कहा कि है कि हाल के दिनों में कोयले की रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस वजह से भी ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. उक्त बात का खुलासा एक आरटीआई में हुआ है. चंद्रशेखर गौर द्वारा दायर सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत एक सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा है कि उसने रखरखाव कार्य या निर्माण उद्देश्यों के लिए 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया है. जबकि मार्च से मई तक कोयले के डिमांड और आपूर्ति के मद्देनजर 1,934 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. 

अधिकारियों ने कहा कि बिजली की भारी कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं के बजाय कोयले की रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस वजह से 1,900 से अधिक ट्रेनें पिछले तीन महीनें रद्द हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्टर (national transporter) अगले कुछ वर्षों में 1,15,000 करोड़ रुपये से अधिक की 58 सुपर क्रिटिकल (super critical) और 68 क्रिटिकल परियोजनाओं ( 68 critical projects) को डिलिवर करने की राह पर हैं.  

आरटीआई के मुताबिक, जनवरी से मई तक रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस 3,395 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया है. जबकि इसी अवधि के दौरान रखरखाव कारणों या निर्माण कार्यों के कारण 3,600 यात्री ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं. पिछले तीन महीनों में कोयला रेक को प्राथमिकता देने के कारण 880 मेल / एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं और 1,054 यात्री ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं. 

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ सालों में ट्रेनों की कमी की वजह से यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है़. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में, टिकट खरीदने वाले 1.60 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा नहीं कर सके क्योंकि उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-City Centre: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुलिस ने की सभी शूटरों की पहचान

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article