ठंड और कोहरे के कारण घटी विजिबिलिटी, दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें लेट

कोहरा भी बढ़ रहा है और मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी भी कम हो रही है और इसका असर वाहनों की स्पीड पर भी हो रहा है और इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. साथ ही पहाड़ों पर भी लगातार स्नोफॉल हो रहा है और ठंड बढ़ रही है. इस वजह से कोहरा भी बढ़ रहा है और मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी भी कम हो रही है और इसका असर वाहनों की स्पीड पर भी हो रहा है और इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी हो रहा है. 

दरअसल, दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली आने जाने वाली कई ट्रेनें लेट हो गई हैं. तो चलिए आपको यहां बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेन कितनी लेट चल रही है. यहां देखें लिस्ट - 

  • 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे 18 मिनट देरी से चल रही
  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 2 घंटे 6 मिनट लेट 
  • 12381 पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 6 मिनट लेट
  • 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे 42 मिनट लेट 
  • 22437 आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटा 11 मिनट लेट 
  • 14207 पद्मावती एक्सप्रेस 4 घंटे 3 मिनट लेट 
  • 14117 कालिंदी एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट लेट 
  • 12477 जामनगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे 3 मिनट लेट
  • 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 46 मिनट लेट 
  • 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे 11 मिनट लेट 
  • 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली आने और जाने वाली करीब 43 ट्रेन लेट हैं. अब तक तीन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की गई है कि ट्रेन का रनिंग स्टेटस देखकर ही घर से निकलें.

Featured Video Of The Day
Exis My India समेत 2 Exit Polls के नतीजों में भी BJP को मिल रही जीत | Delhi Election Results | AAP
Topics mentioned in this article