पैरा स्विमर को दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के लिए 90 मिनट करना पड़ा इंतजार

आलम ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया के केबिन क्रू को सूचित किया था कि उन्हें लैंडिंग के बाद खुद की व्हीलचेयर चाहिए, लेकिन उन्हें एक असहज और एक्सएल आकार की व्‍हीलचेयर दी गई. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोहम्मद शम्स आलम शेख मेलबर्न से दिल्‍ली पहुंचे थे.
नई दिल्ली:

भारतीय पैरा तैराक (Indian Para Swimmer) मोहम्मद शम्स आलम शेख (Mohammed Shams Aalam Shaikh) ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport ) पर व्हीलचेयर लेने के लिए करीब 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. शेख मेलबर्न से करीब 12 घंटे की लंबी यात्रा के बाद सोमवार शाम को ही दिल्ली पहुंचे थे. 

आलम ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया के केबिन क्रू को सूचित किया था कि उन्हें लैंडिंग के बाद खुद की व्हीलचेयर चाहिए, लेकिन उन्हें एक असहज और एक्सएल आकार की व्‍हीलचेयर दी गई. 

हालांकि, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही विमान ने लैंड किया, प्रक्रिया के अनुसार आलम को गलियारे में ही व्हीलचेयर प्रदान की गई. प्रवक्‍ता ने कहा, "उनकी निजी व्हीलचेयर उचित सुरक्षा मंजूरी के बाद थोड़ी देर में आ गई. इस दौरान एयरपोर्टकर्मी लगातार उनके साथ थे. उन्‍होंने देरी के कारण हुई असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि यह हमारे नियंत्रण से परे था. 

आलम ने इस बारे में ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, "एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर बड़ी है. कोई भी उन्हें अपने दम पर ड्राइव नहीं कर सकता है, उन्हें धक्का देना पड़ता है. मैं किसी को वॉशरूम में आने के लिए कैसे कह सकता हूं? अगर अन्य देश अपनी व्हीलचेयर प्रदान कर सकते हैं, तो हम उन्हें भारत में क्यों नहीं प्राप्त कर सकते हैं? यह पहली बार नहीं है जब मैंने इसका सामना किया है, यह घरेलू उड़ानों में पहले भी हुआ है."  

Advertisement

उन्‍होंने लिखा, "डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद मुझे मेरी व्हीलचेयर मिली. अपने ट्वीट के माध्यम से मैं जागरूकता बढ़ाना चाहता था कि अगर कोई अपनी व्हीलचेयर का उपयोग करने के लिए कह रहा है तो कृपया उन्हें अनुमति दें. हर कोई समान आकार में फिट नहीं हो सकता है और वे ऐसी व्हीलचेयर में सहज नहीं हैं जहां उन्हें पीछे से धक्का देने के लिए किसी की जरूरत होती है. "

Advertisement

'PM हमारी सरकार के पीछे पड़े, भगवान हमारे साथ', ED के दावे पर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर आरोप

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour