दुनिया में बढ़ रही भारत की धाक, भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel की कमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना नायर फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल में अपने नए रोल में लंदन में काम संभालेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शनैल में अपने नए रोल में लंदन में काम संभालेंगी
लंदन:

दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा बढ़ रहा है. हाल ही में पराग अग्रवाल को ट्विटर की कमान मिली. वहीं, अब भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनने जा रही हैं. लीना अभी तक एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.  यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) लीना ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह सीईओ के रूप में शनैल ज्वाइन करने जा रही हैं.  

यूनिलीवर ने बयान में कहा,"कंपनी की सीएचआरओ लीना नायर ने जनवरी 2022 में कंपनी छोड़कर नए अवसर का रुख करने का फैसला लिया है. वह शनैल से ग्लोबल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में जुड़ रही है." 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना नायर फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल में अपने नए रोल में लंदन में काम संभालेंगी.

यूनिलीवर के सीईओ एलन जोप ने कहा, "लीना ने पिछले तीन दशक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. लीना यूनिलीवर में अपने पूरे करियर के दौरान अग्रणी रही हैं. हालांकि, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. यहां उन्होंने भविष्य के कार्यों की तैयारी और लीडरशीप डेवलपमेंट के ट्रांसफॉर्मेशन के लिहाज से हमारी इक्विटी, डायवर्सिटी और समावेशी एजेंडे को बढ़ाने में आगे रहीं."

Advertisement

जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) जमशेदपुर से पढ़ीं नायर यूनिलीवर की भारतीय अनुषंगी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से 1992 में जुड़ी थीं और उन्होंने 30 साल काम किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections को लेकर Delhi में BSP की बैठक में Mayawati का बड़ा एलान
Topics mentioned in this article