अजय बंगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे.
भारतीय मूल के अजय बांगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे. विश्व बैंक ने पुष्टि की कि अजय बांगा को बुधवार को बैंक का अगला अध्यक्ष चुना गया है. जलवायु परिवर्तन को बेहतर तरीके से देखने वाले इस विकास ऋणदाता बैंक के अध्यक्ष का कार्यभार वे एक महत्वपूर्ण समय पर संभाल रहे हैं.
बोर्ड द्वारा पांच साल के कार्यकाल के लिए उनके नेतृत्व को मंजूरी देने के लिए मतदान करने के तुरंत बाद बैंक ने एक बयान में लिखा, "बोर्ड विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर बांगा के साथ काम करने के लिए उत्सुक है." वे 2 जून को डेविड मलपास से पदभार ग्रहण करेंगे.
Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police














