गोवा में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नाव से टकराई, 2 मछुआरे लापता

मछली पकड़ने वाली एक बड़ी नाव गोवा तट के पास भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गई, जिसके बाद 2 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं. मछुआरों की तलाश में नौसेना की कई टीमों को लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोवा में मछली पकड़ने वाली नाव नौसेना की पनडुब्बी से टकराया
गोवा:

गोवा के करीब एक सबमरीन हादसे का शिकार हुई है. गोवा तट से लगभग 70 समुद्री मील दूर 13 सदस्यीय चालक दल वाले मछली पकड़ने के एक जहाज के भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकराने के बाद चालक दल के दो लापता सदस्यों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है. नौसेना ने बताया कि मछली पकड़ने के जहाज ‘मर्थोमा' में चालक दल के 13 सदस्य थे और इनमें से 11 को तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान बचा लिया गया.

नौसेना ने बचाव अभियान के लिए छह जहाज और निगरानी विमान तैनात किये हैं. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘13 चालक दल के सदस्यों वाला मछली पकड़ने का भारतीय जहाज ‘मार्थोमा' 21 नवंबर को गोवा से लगभग 70 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में भारतीय नौसेना की एक पनडुब्बी से टकरा गया.' उन्होंने बताया, ‘घटना के तुरंत बाद भारतीय नौसेना ने छह जहाजों एवं विमान की मदद से व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया और अब तक चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया गया है.'

मछली पकड़ने के जहाज के चालक दल के शेष दो सदस्यों की तलाश एवं बचाव के लिए प्रयास प्रयास जारी हैं और इसका समन्वय मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के साथ किया जा रहा है. नौसेना ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए तटरक्षक बल सहित अतिरिक्त संसाधनों को घटनास्थल की ओर भेज दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश