सिंगापुर से रवाना हुए क्रूज जहाज से लापता भारतीय महिला के परिवार के संपर्क में है भारत सरकार

भारतीय उच्चायोग ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर मिलने के बाद से वह साहनी परिवार के साथ लगातार संपर्क में है. उच्चायोग ने कहा कि वह संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सिंगापुर के अधिकारियों के संपर्क में भी है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
महिला अपने पति के साथ चार दिनोंं की क्रूज यात्रा पर थी. (प्रतीकात्‍मक)
सिंगापुर:

भारत सरकार मलेशिया के उत्तरी द्वीपीय राज्य पेनांग से सिंगापुर जलडमरूमध्य से गुजरते समय एक जहाज से गिरकर लापता हुई भारतीय महिला के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है. यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना सोमवार को हुई जब रीता साहनी (64) और उनके पति जाकेश साहनी (70) ‘स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज' जहाज पर सवार होकर पेनांग से सिंगापुर वापस जा रहे थे. दंपति की चार दिवसीय क्रूज यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन था. महिला क्रूज जहाज से पानी में गिर गई.

भारतीय उच्चायोग ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर मिलने के बाद से वह साहनी परिवार के साथ लगातार संपर्क में है. उच्चायोग ने कहा कि वह संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सिंगापुर के अधिकारियों के संपर्क में भी है और कानूनी प्रक्रियाओं का सुलभ बनाने की कोशिश कर रहा है.

मिशन ने कहा कि उसने रॉयल कैरेबियन क्रूज कंपनी के भारत मामलों के प्रमुख से भी संपर्क किया है. उच्चायोग ने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल समय में परिवार का पूरा साथ देने को प्रतिबद्ध हैं.''

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' की मंगलवार की खबर के अनुसार, 70 वर्षीय जाकेश जब उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया. 

जाकेश ने क्रूज पर अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. बाद में उन्होंने जहाज के चालक दल को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि जहाज से कुछ सिंगापुर जलडमरूमध्य में गिरा है.

यह सिंगापुर के साथ मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण चीन सागर के बीच 113 किलोमीटर लंबा और 19 किलोमीटर चौड़ा व्यस्त शिपिंग मार्ग है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

* हैदराबाद की कंपनी एटीएल ने इसरो के पीएसएलवी के लिए अहम पुर्जों की आपूर्ति की
* सिंगापुर के 7 उपग्रहों को लेकर इसरो के रॉकेट श्रीहरिकोटा से भरी उड़ान
* चावल निर्यात पर प्रतिबंध से छूट पाने के लिए भारत के संपर्क में सिंगापुर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: कहां है बाबा? सेवादार बोला अंदर आश्रम में, पुलिस बोली-यहां नहीं