5 साल बाद चीन के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री, रेयर अर्थ मेटल्‍स समेत इन मुद्दों पर बातचीत की उम्‍मीद: रिपोर्ट

जयशंकर और वांग यी की अब तक दो मुलाकातें चीन के बाहर हो चुकी हैं, एक रियो डि जनेरो में G-20 सम्मेलन के दौरान और दूसरी जोहान्सबर्ग में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एस जयशंकर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वीकेंड चीन की पांच वर्षों में पहली यात्रा पर जाने वाले हैं, वोचीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत करेंगे.
  • जयशंकर तिआनजिन में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत 9 स्थायी सदस्य देश शामिल हैं.
  • दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति, दलाई लामा का उत्तराधिकार, भारत-पाक तनाव और भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली पर बातचीत संभव है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सप्ताहांत (Weekend) चीन की यात्रा पर जाएंगे. यह उनकी पिछले 5 सालों में पहली चीन यात्रा होगी. यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत और चीन के बीच 2020 की सीमा झड़पों के बाद रिश्तों में सुधार की कोशिशें हो रही हैं. जयशंकर बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद वह 14-15 जुलाई को तिआनजिन में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. ब्‍लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है.  

यह बैठक अलग से हो रही है जो दोनों देशों की आपसी संबंध सुधारने की कोशिशों को दर्शाती है. बता दें कि SCO एक बहुपक्षीय संगठन है जिसकी अगुवाई चीन करता है. इसमें भारत, पाकिस्तान समेत 9 स्थायी सदस्य देश शामिल हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से इस दौरे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

चीन दौरे पर कई विषयों पर बातचीत संभव 

इस यात्रा में जयशंकर और वांग यी के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है. इनमें भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) की आपूर्ति, दलाई लामा का उत्तराधिकार, भारत-पाक तनाव और भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली जैसे विषय शामिल हैं.

Advertisement

जयशंकर की यह यात्रा हालिया महीनों में भारतीय नेताओं की चीन यात्राओं की कड़ी में अगला कदम है. पिछले महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चीन के चिंगदाओ शहर में SCO की रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे.

Advertisement

इस तरह की यात्राओं को इस साल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित चीन दौरे की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. चीन ने अप्रैल में मीडिया को भेजे नोट में मोदी को SCO शिखर सम्मेलन में ‘गर्मजोशी से आमंत्रित' किया है, लेकिन भारत की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

चीनी विदेश मंत्री भी आ सकते हैं भारत 

सूत्रों के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी इस महीने भारत भी आ सकते हैं, जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीमा विवाद पर बात करेंगे. जून 2020 में लद्दाख सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे और कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे. इसके बाद दोनों देशों ने सीमा पर हजारों सैनिक, मिसाइलें और लड़ाकू विमान तैनात कर दिए थे. हालांकि अक्टूबर 2023 में रूस में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद रिश्तों को स्थिर करने पर सहमति बनी.

Advertisement

क्‍या संबंध सुधारने की हैं कोशिशें?

जयशंकर और वांग यी की अब तक दो मुलाकातें चीन के बाहर हो चुकी हैं, एक रियो डि जनेरो में G-20 सम्मेलन के दौरान और दूसरी जोहान्सबर्ग में. रिपोर्ट के मुताबिक, संबंध सुधारने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन तनाव अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. भारत ने चीन पर वीज़ा और निवेश को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जबकि चीन ने भारत को महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात में रुकावट डाली है. 

इस महीने की शुरुआत में जब मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो चीन ने आधिकारिक आपत्ति जताई थी. वहीं पिछले महीने रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत ने आतंकवाद पर मतभेद के चलते साझा बयान पर हस्ताक्षर करने से भी इनकार कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Kaps Cafe Canada से NDTV की Ground Report EXCLUSIVE | X-Ray Report