भारत-अमेरिका बातचीत में उठा पाकिस्तान के F-16 बेड़े को दी जा रही अमेरिकी मदद का मुद्दा, मिला ये जवाब

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री ल्यॉड ऑस्टिन के साथ फोन पर गर्मजोशी भरी सार्थक बातचीत की. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक हितों के एकीकरण और बढ़ते रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई.   

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अमेरिकी समकक्ष से बातचीत में पाकिस्तान को दी जा रही मदद पर चिंता ज़ाहिर की (File Photo)

हाल ही में अमेरिका की संसद ने  F-16 विमानों के रख-रखाव के लिए पाकिस्तान को 450 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी थी. कहा गया था कि इससे इस्लामाबाद अपने F-16 बेड़े को आतंकवाद के मौजूदा और भविष्य के खतरों के खिलाफ प्रभावी बनाए रखेगा.  भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस पर चिंता जताते हुए एक ट्वीट किया.  इस ट्वीट में कहा गया कि पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए वित्तीय पैकेज पर मैंने भारत की चिंताओं को अमेरिका तक पहुंचा दिया है. मैं रक्षा मंत्री ल्यॉड ऑस्टिन के साथ भारत-अमेरिका साझेदारी पर बातचीत जारी रखने का इच्छुक हूं.  

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमने भारत- अमेरिका की तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत रखने के तरीकों पर चर्चा की और साथ ही रणनीतिक तकनीक के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशे.  

Advertisement
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन ट्वीट में दिए गए संदेश में से पहले में बताया था कि उन्होंने अमेरिका के रक्षा मंत्री ल्यॉड ऑस्टिन के साथ फोन पर गर्मजोशी भरी सार्थक बातचीत की. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक हितों के एकीकरण और बढ़ते रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई.   

Advertisement
Advertisement

इस बातचीत के बाद अमेरिका की तरफ़ से इस पर जो बयान आए हैं उनके मुताबिक़ पाकिस्तान के पास जो पुराने F-16 हैं उन्हीं के लिए साज़ो सामान पाकिस्तान को दिया जा रहा है. यह लाइफटाइम contract के तहत किया जा रहा है.  

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी से भारत को क्या हासिल होने वाला है
Topics mentioned in this article