भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर ने दो सप्ताह के भीतर नेपाल में 8,000 मीटर से ऊंची दो चोटियों को फतह किया

27 वर्षीय भारतीय महिला पर्वतारोही (Indian Female Mountaineer) ने दो सप्ताह के भीतर नेपाल की 8,000 मीटर से अधिक ऊंची दो पर्वत चोटियों को फतह करने का गुरुवार को रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
Read Time: 5 mins
इससे पहले बलजीत कौर ने 28 अप्रैल को अन्नपूर्णा-1 (8,091 मीटर) को फतह किया था.
काठमांडू:

27 वर्षीय भारतीय महिला पर्वतारोही (Indian Female Mountaineer) ने दो सप्ताह के भीतर नेपाल की 8,000 मीटर से अधिक ऊंची दो पर्वत चोटियों को फतह करने का गुरुवार को रिकॉर्ड बनाया. पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पासंग शेरपा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर (Baljeet Kaur) ने आज सुबह 4:20 (स्थानीय समयानुसार) माउंट कंचनजंगा (Mt. Kanchenjunga) (8,586 मीटर) पर विजय प्राप्त की. शेरपा ने कहा, ‘‘पहाड़ की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद वह कैंप संख्या-तीन में पहुंची और अब बेस कैंप की ओर उतर रही है.''

इससे पहले, उसने 28 अप्रैल को अन्नपूर्णा-1 (8,091 मीटर) को फतह किया था. शेरपा के अनुसार, इस सीजन में उसने 8,000 मीटर से अधिक ऊंची दूसरी चोटी फतह की थी. उन्होंने कहा, ‘‘अब वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट और ल्होत्से (8,516 मीटर) पर जल्द ही चढ़ाई करने की तैयारी कर रही हैं.''पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र की प्रियंका मोहिते 8,000 मीटर से ऊपर की पांच चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

इसे भी पढ़े : बर्फीले तूफान के बीच 400 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ से लटका रहा पर्वतारोही, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

गोली की रफ्तार के साथ चट्टान से नीचे गिरा पत्थर, मौत को मौत देकर जिंदा बचा पर्वतारोही..देखें वीडियो

नेपाल के पर्वतारोहियों ने सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर रचा इतिहास
 

ये भी देखें- कैमरे में कैद नंदा देवी में जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों के आखिरी क्षण

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kulgam Encounter: कुलगाम में अलग-अलग एनकाउंटर में दो सैनिक शहीद, 4 आतंकवादी भी ढेर