यूरोपीय संघ ने भारतीय नागरिकों के लिए बदले शेंगन वीजा के नियम, देखिए डिटेल

यूरोपीय संघ (EC) ने नए वीज़ा नियमों को अपनाया है. इससे भारत से बार-बार आने वाले यात्रियों को लंबी वैधता के साथ मल्टीपल एंट्री के लिए अप्लाई करने की परमिशन मिलेगी. इससे 29 देशों की यात्रा आसान हो जाएगी. यूरोपीय संघ ने 18 अप्रैल को नए नियम अपनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूरोपीय संघ ने 18 अप्रैल को शेंगेन वीजा के नए नियम अपनाए थे.
नई दिल्ली:

शेंगेन वीजा (Schengen Visa) एक ऐसा वीजा है, जो गैर-यूरोपीय लोगों को यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा और वहां अल्पकालिक समय के लिए रहने की परमिशन देता है. आमतौर पर इस वीजा की वैधता एंट्री डेट से शुरू होकर अधिकतम 90 दिनों तक होती है. हालांकि, ये वीजा विदेश में काम करने की परमिशन नहीं देता. लेकिन अब भारतीय नागरिक लंबी वैधता वाले मल्टीपल एंट्री शेंगेन वीजा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

दरअसल, यूरोपीय संघ (EC) ने नए वीज़ा नियमों को अपनाया है. इससे भारत से बार-बार आने वाले यात्रियों को लंबी वैधता के साथ मल्टीपल एंट्री के लिए अप्लाई करने की परमिशन मिलेगी. इससे 29 देशों की यात्रा आसान हो जाएगी. यूरोपीय संघ ने 18 अप्रैल को नए नियम अपनाए थे. 

TCS ने H-1B वीजा पर भारतीयों को नौकरी देने के लिए उन्हें नौकरी से निकाला, US प्रोफेसनल्स का आरोप-रिपोर्ट

डेल्फिन ने अपनी पोस्ट में कहा कि शेंगेन वीजा क्षेत्र में 25 यूरोपीय संघ के सदस्य देश और 4 गैर-यूरोपीय संघ के देश आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. नए नियम अभी तक लागू शेंगेन वीजा कोड के मानक नियमों की तुलना में ज्यादा अनुकूल हैं.

भारत के लिए अपनाए गए शेंगेन वीजा के 'कैस्केड' के अनुसार, पिछले तीन साल के अंदर दो वीजा प्राप्त करने और वैध रूप से उसका इस्तेमला करने के बाद भारतीय नागरिकों को अब दो साल के लिए वैध दीर्घकालिक और मल्टीपल एंट्री का शेंगेन वीजा जारी किया जा सकता है.

Advertisement

नए नियमों में कहा गया कि अगर पासपोर्ट की पर्याप्त वैधता बाकी है, तो दो साल के वीजा के बाद आम तौर पर पांच साल का वीजा दिया जाएगा. यूरोपीय संघ ने कहा कि ऐसे वीजा की वैधता अवधि के दौरान धारकों को वीजा मुक्त नागरिकों के बराबर यात्रा अधिकार प्राप्त होंगे.

Advertisement

भारतीय छात्रों ने ब्रिटेन में शुरू किया "फेयर वीज़ा, फेयर चांस" अभियान, जानें- क्‍या है वजह

यूरोपीय संघ के नए नियम EU-भारत कॉमन एजेंडा के तहत मजबूत संबंधों के संदर्भ में आता है. यूरोपीय संघ के लिए एक भागीदार के रूप में भारत का काफी महत्व है. इसलिए यूरोपीय संघ ने ये फैसला लिया.

शेंगेन क्षेत्र में 29 यूरोपीय देश शामिल हैं.  इनमें 25 यूरोपीय संघ के देश हैं. बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, एस्टोनिया, ग्रीस, स्पेन, फ्रांस, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, फिनलैंड और स्वीडन यूरोपीय संघ के सदस्य देश हैं. इसके अलावा आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड भी शेंगेन क्षेत्र में आते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को 2,843 वीजा जारी किए

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सैलानियों को बचाने में गई Syed Adil Hussain Shah की जान |Exclusive Interview