- देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है
- जम्मू-कश्मीर के करना चौकीबल इलाके में भारी बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ के रेगिस्तान जैसा दिखने लगा है
- इस इलाके में कई फुट गहरी बर्फ ने रास्तों को बंद कर दिया है, जिससे आम लोगों के लिए चलना मुश्किल हो गया है
देश भर में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ता जा रहा है. कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंड ने पूरे उत्तर भारत को जकड़ रखा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर से चौंकाने वाली तस्वीर आई है. कश्मीर के करना चौकीबल इलाके में बर्फ के रेगिस्तान में भारतीय जवानों की जांबाजी देखकर आप खुश हो जाएंगे. भारी बर्फबारी से कश्मीर इन दिनों अंटार्कटिका महाद्वीप जैसा दिखने लगा है. दरअसल, इस इलाके में जोरदार बर्फबारी हुई है. चारों तरफ बर्फ का रेगिस्तान बन गया है. रास्तों पर कई फुट बर्फ दिख रही है. ऐसी स्थिति में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
पर इस इस मुसीबत में भी सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान पूरे दमखम के साथ मिशन में लगे हुए हैं. कई फुट बर्फ को मशीनों से साफ कर रहे हैं. चारों तरफ चमकीली बर्फ में बीआरओ के जवान का सड़क साफ करने का वीडियो जोश से भरने वाला है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जवान कितनी मुश्किल में सड़क पर जमी बर्फ को साफ कर रहे हैं. इस बर्फीले रेगिस्तान को साफ करने में मशीन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लेकिन बीआरओ के जवान न मुश्किल हालात से डर रहे हैं और न बर्फ के रेगिस्तान से वो अपने काम में मशगूल हैं और सड़क को साफ कर रहे हैं.














