भारतीय सेना के लिए नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म तैयार की गई है.
भारतीय सेना के लिए एक नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म (लड़ाकू वर्दी) तैयार की गई है जो कि आरामदायक और मौसम के अनुकूल है. एक डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न पेश करती है. पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो की एक टुकड़ी ने शनिवार को नई वर्दी पहनकर सेना दिवस परेड में हिस्सा लिया.
भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म के बारे में जानिए प्रमुख पांच बातें :
- जैतून और मिट्टी सहित अन्य रंगों के मिश्रण से बनी इस वर्दी को सैनिकों के तैनाती के क्षेत्रों और जलवायु परिस्थितियों, जिनमें कि वे काम करते हैं, को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
- सूत्रों ने कहा कि नई वर्दी को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से विभिन्न देशों की सेनाओं की कॉम्बेड यूनिफॉर्म का विश्लेषण करने के बाद डिजाइन किया गया है.
- उन्होंने कहा कि यह वर्दी अधिक आरामदायक है और इसे सभी प्रकार के इलाकों में पहना जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न कंप्यूटर की सहायता से तैयार किया गया है.
- सूत्रों ने बताया कि नई यूनिफॉर्म में शर्ट को ट्राउजर में इन करने की जरूरत नहीं है. पुरानी यूनिफॉर्म में शर्ट को इन करना पड़ता था.
- सूत्रों ने कहा कि नई वर्दी खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होगी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: पवन नहीं लड़ेंगे चुनाव! | Pawan Singh | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Prashant Kishor