भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग में एक प्रमुख स्थल पर सफलतापूर्वक गश्त की

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय और चीनी पक्षों के बीच देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू करने और सैनिकों की वापसी के लिए सहमति बनने के बाद, आज देपसांग में गश्ती स्थलों में से एक पर भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक गश्त की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के देपसांग क्षेत्र में गश्त वाले स्थानों में से एक स्थान पर सफलतापूर्वक गश्त की. कुछ दिन पहले ही भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी. डेमचोक में गश्त सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद शुक्रवार को शुरू हुई.

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय और चीनी पक्षों के बीच देपसांग और डेमचोक में गश्त फिर से शुरू करने और सैनिकों की वापसी के लिए सहमति बनने के बाद, आज देपसांग में गश्ती स्थलों में से एक पर भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक गश्त की.

यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है.'यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सैनिकों ने किस स्थल पर गश्त की.

Advertisement

सरकार ने शनिवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दूसरे टकराव स्थल देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा था कि सैनिकों को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौते के बाद डेमचोक और देपसांग में पारस्परिक सहमति वाली शर्तों पर सत्यापन गश्त शुरू कर दी गई है.

Advertisement

11 अक्टूबर को देपसांग के मैदानों से ली गई एक तस्वीर में चार वाहन और दो तंबू दिखाई दे रहे थे और 25 अक्टूबर की एक अन्य तस्वीर में तंबू गायब थे और वाहनों को दूर जाते देखा जा सकता था. तस्वीरें 'वाई जंक्शन' के पास के एक क्षेत्र की थीं, जहां से भारतीय सैनिकों को पूर्व में भारत के गश्त बिंदुओं की ओर जाने से रोका गया था, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा की सीमा को दर्शाता है जिस पर भारत इन क्षेत्रों पर दावा करता है. तस्वीरों  के एक अन्य सेट में डेमचोक से अर्ध-स्थायी चीनी संरचनाओं को हटाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Salary : CM रेखा गुप्ता को कितनी सैलरी, क्या सुविधाएं मिलेंगी? | CM Perks | BJP