भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, 1 पायलट की मौत

गुजरात के जामनगर में IAF स्टेशन के पास जगुआर लड़ाकू विमान प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना के अनुसार इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
जामनगर:

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार यानी 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में IAF स्टेशन के पास जगुआर लड़ाकू विमान प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना ने पोस्ट करके बताया कि जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा IAF जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान हादसे का शिकार हो गया. दुर्भाग्य से, एक पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

पोस्ट में आगे कहा गया, IAF को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है.  IAF शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने  बताया कि जो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया, वह घायल हो गया .क्योंकि वह समय से जेट विमान से निकल नहीं पाया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.

Advertisement

इस दुर्घटना के कारण नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का भी पता नहीं चला है. देलू ने कहा, ‘‘दुर्घटना से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई.  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पायलट को शहर के सरकारी जीजी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया.

Advertisement

ठक्कर ने कहा, ‘‘हमने घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल पहुंचाया. विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ. पुलिस और वायुसेना के अधिकारी फिलहाल लापता पायलट का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?