भारतीय वायुसेना (Indian Air Force ) के चेन्नई के मरीना बीच पर आयोजित एयर शो (Chennai Air Show) देखने के लिए पहुंचे तीन लोगों की मौत हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से एयर शो देखने आए कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक को जब रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर उस समय लू लग गई जब वह अपनी बाइक चला रहा था. बाइक चालक एक घंटे से अधिक समय तक यातायात में फंसा रहा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनडीटीवी को बताया, "वॉलंटियर ने उसकी स्थिति को पहचाना और उसे बाइक से उतरने में मदद की. वह भीड़ के बीच में अपना नियंत्रण खो बैठा था."
एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "पोस्टमार्टम जांच के बाद ही हम मौत के कारण की पहचान कर पाएंगे."
सड़कों पर नजर आया लोगों का सैलाब
भारतीय वायु सेना द्वारा 15 लाख दर्शकों को जुटाने के लक्ष्य से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया था. अब भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर चेन्नई सिटी पुलिस को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
व्यापक पैमाने पर यातायात परिवर्तन और पार्किंग नियमों के साथ आयोजन के पहले तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन सुबह 11 बजे निर्धारित एयर शो के करीब भीड़ इतनी अधिक हो गई कि मरीना बीच रोड के किनारे एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर लोगों का सैलाब नजर आने लगा.
न पानी न कोई सार्वजनिक वाहन
आयोजन के बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब पूरी भीड़ लौटने लगी. बीच रोड पर एक-एक इंच जगह पर कोई न कोई नजर आ रहा था. इसके साथ ही पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. तापमान बढ़ने और कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण सैकड़ों लोगों को सार्वजनिक वाहन तक पहुंचने के लिए जाम से भरी सड़कों पर तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
उनमें से कई बच्चे बेहद थके हुए थे और बिना पानी के फुटपाथ पर बैठे थे. कई लोगों को बेहोश या थके हुए व्यक्तियों की देखभाल करते भी देखा गया.
सड़कों पर जाम, पुलिस नदारद
प्रभावी पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन सड़क पर दोनों ओर से बेतरतीब ढंग से प्रवेश कर गए और जिससे ज्यादातर सड़कों पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लग गया.
कई पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर अपने दोपहिया वाहनों से वापस लौटने में व्यस्त थे. सार्वजनिक रूप से हंगामा होने तक उन्होंने न तो स्थिति को नियंत्रित किया और न ही फंसी हुई एम्बुलेंस की मदद के लिए हस्तक्षेप किया.
इन इलाकों में ज्यादातर भोजनालय बंद थे और जो दुकानें खुली थीं उनमें जल्द ही पानी और सॉफ्ट ड्रिंक खत्म हो गए.
अपने दो बच्चों को लेकर आई एक मां ने कहा, "राज्य सरकार ने हमें फेल कर दिया है. न तो कार्यक्रम स्थल पर और न ही सड़कों पर कोई उचित व्यवस्था है."
चेन्नई पुलिस ने सुरक्षा के लिए 6,500 पुलिसकर्मी और 1,500 होम गार्ड तैनात किए थे.
एयर शो में 72 विमानों ने लिया भाग
आयोजन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया. वहीं एयर शो में करीब 72 विमानों ने भाग लिया. इनमें सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30, सारंग और सुखोई एसयू-30 विमान शामिल थे.
इस आयोजन में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री, चेन्नई की महापौर आर. प्रिया और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.