भारत को नहीं करना पड़ेगा श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट का सामना, RBI ने किया अच्छा काम: रघुराम राजन

आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए भारत का विदेशी मुद्रा  भंडार 571.56 अरब डॉलर था. हालांकि 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.152 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रघुराम राजन ने कहा कि RBI ब्याज दर बढ़ा रहा है, जिससे महंगाई कम करने में मदद मिलेगी. (फाइल)
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) बढ़ाने में अच्छा काम किया है और देश को श्रीलंका  (Sri Lanka) और पाकिस्तान जैसी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह कहना है आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) का. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारे विदेशी कर्ज भी कम हैं. आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए भारत का विदेशी मुद्रा  भंडार 571.56 अरब डॉलर था. हालांकि 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.152 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. 

भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक स्‍टेटिस्टिक्‍स सप्‍लीमेंट के मुताबिक, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट के कारण 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. विदेशी मुद्रा भंडार के अन्य सभी घटकों ने सप्ताह के दौरान लाभ दर्ज किया गया. 

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां हैं, जो 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.426 अरब डॉलर गिरकर 510.136 अरब डॉलर हो गई हैं. 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति में 6.527 अरब डॉलर और इससे पहले के सप्‍ताह में 6.656 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. 

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार के अन्य घटकों में वृद्धि हुई है. 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 145 मिलियन डॉलर बढ़कर 38.502 बिलियन डॉलर हो गया. 

Advertisement

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 106 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.963 बिलियन डॉलर हो गया है. 

Advertisement

साथ ही 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की आरक्षित स्थिति 23 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.96 बिलियन डॉलर हो गई है. 

Advertisement

महंगाई पर राजन ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में वृद्धि से महंगाई के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि कि इस वक्‍त दुनिया भर में महंगाई है. आरबीआई ब्याज दर बढ़ा रहा है, जिससे महंगाई कम करने में मदद मिलेगी. सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य और ईंधन में है. जैसा कि हम देख सकते हैं कि दुनिया में खाद्य महंगाई कम हो रही है और भारत में भी घटेगी.  

ये भी पढ़ें:

* "पॉलिसी रेट बढ़ाना 'देशद्रोही काम' नहीं" : रघुराम राजन ने RBI को 'अतीत से सीखने' की दी सलाह
* "क्या आप सरकार को देशद्रोही कहेंगे...?" इन्फोसिस के बचाव में RSS की पत्रिका पर बरसे रघुराम राजन
* "स्वतंत्र बोल का खामियाजा", दो प्रसिद्ध लोगों के अशोका यूनिवर्सिटी छोड़ने पर बोले रघुराम राजन

रूस पर कठोर प्रतिबंध सजा का वैकल्पिक रूप : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article