सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्‍तान को दी चेतावनी, हॉटलाइन पर हुई बातचीत

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने बुधवार को हॉटलाइन पर पाकिस्तान द्वारा अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की. भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के फायरिंग करने को लेकर उनको चेतावनी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्‍तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन
नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, जो LoC पर भी नजर आ रहा है. पाकिस्‍तान हमले के बाद लगातार बॉर्डर पर बिना उकसावे के फायरिंग (Ceasefire Violation) कर रहा है. भारत भी इसका माकूल जवाब दे रहा है. सीजफायर उल्लंघन पर अब भारत ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दे डाली है कि ऐसा आगे नहीं होना चाहिए.  

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्‍तान के प्रमुख सैन्य अधिकारियों ने हॉटलाइन पर बात की है और नई दिल्ली ने नियंत्रण रेखा पर 'अकारण उल्लंघन' के खिलाफ इस्लामाबाद को चेतावनी दी है. सूत्रों ने बताया, ' भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने बुधवार को हॉटलाइन पर पाकिस्तान द्वारा अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की. भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के फायरिंग करने को लेकर उनको चेतावनी दी. 

भारत-पाक के बीच कितना लंबा बॉर्डर

  • पाकिस्तान के साथ भारत 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. 
  • इसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) है. 
  • जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) है. 
  • सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) शामिल है.
  • भारत और पाकिस्तान फरवरी 2021 में नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमत हुए थे. 
  • भारत-पाकिस्‍तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी.


 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हॉटलाइन पर बातचीत की बात तब सामने आई, जब पाकिस्तान ने लगातार छठे दिन नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने के बाद जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, '29-30 अप्रैल (रात) के पिछले अपडेट के अलावा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार और साथ ही परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार उनकी चौकियों से भी पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की सूचना मिली है.' उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 'माकूल तरीके से' जवाब दिया.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी बड़ी घटना और इसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से बढ़ती हिमाकत के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच पहलगाम हमले में 26 लोगों की हत्‍या की, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिसमें वीजा रद्द करना और प्रमुख सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है, जो यह निर्धारित करती है कि छह नदियों का पानी दोनों देशों के बीच कैसे साझा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- कहां गायब हो गए पाक सेना चीफ जनरल मुनीर, पाकिस्तान में क्यों मचा है हड़कंप

Featured Video Of The Day
क्या BJP में शामिल होंगी विधायक Pooja Pal? CM Yogi से मुलाकात का क्या है संकेत? | BREAKING NEWS