भारत, यूएई और फ्रांस ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, '' आज भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की त्रिपक्षीय बैठक हुई.'' हिंद -प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर वैश्विक चिंता के बीच तीनों देशों ने क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत, यूएई और फ्रांस ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की
नई दिल्ली:

भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात ने बृहस्पतिवार को नए त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क के तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की. तीन देशों द्वारा चिन्हित सहयोग के क्षेत्रों में समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय संपर्क, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति-श्रृंखला को लचीला बनाना शामिल है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, '' आज भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की त्रिपक्षीय बैठक हुई.'' हिंद -प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर वैश्विक चिंता के बीच तीनों देशों ने क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ''तीनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में विचार-विमर्श कर समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता व आपदा राहत, क्षेत्रीय संपर्क, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा, नवाचार और स्टार्टअप सहित त्रिपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया.''

भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) संदीप चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव (खाड़ी) विपुल ने किया.

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
"हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता

ये भी देखें-अधीर रंजन चौधरी के बयान पर दोनों सदनों में बीजेपी का हंगामा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article