भारत ने जेल की सजा पूरी करने वाले तीन पाकिस्तानी कैदियों को वापस भेजा

अटारी सीमा पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017 में एक पाकिस्तानी महिला को उसके पति मोहम्मद शिहाब के साथ केरल के पलक्कड से गिरफ्तार किया गया था, जो कतर में उससे मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत ने कहा है कि इन सभी पाकिस्तानी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत ने शनिवार को तीन पाकिस्तानी कैदियों को अटारी-वाघा पारगमन बिंदु से उनके देश वापस भेज दिया. इन कैदियों ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली थी . विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इन कैदियों के नाम समीरा अब्दुल रहमान, मुर्तजा असगर अली और अहमद रजा हैं. मंत्रालय ने बताया कि तीन कैदियों को 26 मार्च को अटारी वाघा सीमा से पाकिस्तान भेज दिया गया और इन सभी ने अपनी सजा पूरी कर ली थी.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पार्टी के 50 मंत्री 'लापता', अविश्वासप्रस्ताव के पहले झटका : रिपोर्ट

बयान के अनुसार, समीरा अब्दुल रहमान के साथ उसकी चार वर्ष की पुत्री सना फातिमा भी थी. मंत्रालय ने कहा कि भारत सभी मानवीय विषयों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमकिता प्रदान करता है जिनमें पाकिस्तान से सभी भारतीय कैदियों और मछुआरों कर रिहाई और वापसी शामिल है. बयान के अनुसार, सरकार के सतत प्रयासों से वर्ष 2022 में अब तक पाकिस्तान की हिरासत से 20 भारतीय मछुआरों और एक नागरिक को रिहा कराने एवं वापस लाने में सफलता मिली है.

अटारी सीमा पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017 में एक पाकिस्तानी महिला को उसके पति मोहम्मद शिहाब के साथ केरल के पलक्कड से गिरफ्तार किया गया था जो कतर में उससे मिली थी. उन्होंने बताया कि शिहाब बिना वीजा के उसे सितंबर 2016 में नेपाल सीमा के रास्ते भारत लाया था. महिला को मई 2017 में गिरफ्तार किया गया था और उसे तीन साल कैद की सजा हुई. महिला को बेंगलुरु की जेल में रखा गया था. अधिकारी ने बताया कि उसके पति को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था और उसके बाद से वह लापता है.

Advertisement

PM इमरान ख़ान का अविश्वास प्रस्ताव से आज सामना, कहा- "नहीं दूंगा इस्तीफा, चाहे जो हो जाए", 10 बातें

Advertisement

पाकिस्तान में दाखिल होने से पहले समीरा ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार मैं पाकिस्तान अपनी बेटी के साथ जा रही हूं जिसका जन्म भारत में हुआ है...भारतीय अधिकारियों ने मुझसे और मेरी बेटी से कारागार में अच्छा व्यवहार किया.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय अधिकारियों और गृह मंत्रालय की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान जाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज हासिल करने में मदद की.''

Advertisement
"मैं भारत की सराहना करता हूं...": इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की प्रशंसा की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: सदन में तमतमा गए CM Nitish Kumar, Rabri Devi बोलीं- मेरा किया गया अपमान | Lalu Yadav