भारत में एक माह बाद एक लाख से कम हुए नए COVID-19 केस, संक्रमण दर भी 7.25 फीसदी हुई

कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

Covid-19: देश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है. 

कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 2.62 फीसद हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है.

Advertisement

फिलहाल देश में रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है. फिलहाल यह 96.19 फीसद दर्ज की गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसद है.  

Advertisement

Omicron के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा दे सकता है Corona Vaccine का Booster Shot : नई रिसर्च

इसके साथ ही देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 14,70,053 वैक्‍सीन की डोज दी गई है. अब तक देश में 169.63 करोड़ वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का पता  लगाने के लिए 11,56,363 टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 74.15 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं. 

Advertisement

कोरोना बनाम अफवाह: कोरोना पाबंदियों को हटा रहे कई देश, WHO ने बताया जल्‍दबाजी

Featured Video Of The Day
Top International News: America के शेयर बाजार में गिरावट | Hamas ने 6 इजरायली बंधकों को किया रिहा
Topics mentioned in this article