भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 9 फीसदी कमी

पिछले 24 घंटे में भारत में 35,909 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3,14,11,924 लोग ठीक चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक दिन में एक्टिव केसों में 33 सौ से ज्यादा की कमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कुछ कमी देखी जा रही है. एक दिन पहले के मुकाबले सोमवार को नए कोविड-19 केसों की संख्या में 9 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में  32,937 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 3,22,25,513 हो गई है. इससे पहले, रविवार को 36,083 केस सामने आए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 417 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,31,642 लोग वैश्विक महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं.   

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 35,909 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3,14,11,924 लोग ठीक चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.48 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. फिलहाल, देश में 3,81,947 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले घंटे में एक्टिव केस 3,389 घट गए हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा 145 दिन में सबसे कम है.

संक्रमण दर पर गौर करें तो यह साप्ताहिक और दैनिक आधार पर लगातार तीन प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.01 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.79 फीसद पर है, जो पिछले 21 दिनों  में तीन प्रतिशत से कम है.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्र सरकार के अनुसार, अब तक लोगों को वैक्सीन की 54,58,57,108 खुराकें दी चुकी हैं जबकि पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 17,43,114  डोज दी गई हैं.

वीडियो: महाराष्ट्र में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खुले, कोरोना के नियम-कायदों का पालन जरूरी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा