भारत में ओमिक्रॉन के 428 नए मामले, कुल केस हुए 4,461; जानें- राज्यों के हालात

भारत में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में लगातार बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रॉन के 428 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि सोमवार को 410 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. आज आए नए मामलों के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,461 पहुंच गए. हालांकि, अब तक 1,711 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र अब भी शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1,247 हैं. 

महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा केस हैं. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 645 हो गई है, वहीं, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 546 है. 

बाकी राज्यों का हाल
कर्नाटक में 479, केरल में 350, उत्तर प्रदेश में 275, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, ओडिशा में 74, आंध्र प्रदेश में 28, बिहार में 27, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 21, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, अंडमान-निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, पुड्डुचेरी में 2, छ्त्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है.

READ ALSO: COVID मामलों में तेजी के बीच खुशखबरी! Omicron Vaccine के मार्च में तैयार हो जाने की उम्मीद 

कहां कितने मरीज हुए ठीक?
महाराष्ट्र में 467, राजस्थान में 402, दिल्ली में 57, कर्नाटक में 26, केरल में 140, उत्तर प्रदेश में 6, गुजरात में 186, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 92, तेलंगाना में 47, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 9, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 10, गोवा में 19, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 5, मेघालय में 4, जम्मू-कश्मीर में 4, चंडीगढ़ में 3, पुड्डुचेरी में 2, छ्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 ओमिक्रॉन मरीज ठीक हो चुके हैं.

वीडियो: देश में ओमिक्रॉन की जांच के लिए फिलहाल पर्याप्त व्यवस्था नहीं

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna
Topics mentioned in this article