भारत में नए COVID-19 केसों में 24 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 30,549 मामले

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में 38,887 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो 3,08,96,354 हुई हैं. रिकवरी रेट  फिलहाल 97.38% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2 प्रतिशत पर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases in Last 24hrs : कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 30 हजार के करीब नए मामले
नई दिल्ली:

भारत में नए COVID-19 केसों में 24 फीसदी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 30,549 मामले सामने आए और 422 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 38,887 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो 3,08,96,354 हुई हैं. रिकवरी रेट  फिलहाल 97.38% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह भी 5 प्रतिशत से नीचे 1.85 प्रतिशत पर बनी हुई है. वहीं अब तक 47.85 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में दी गई ढील
महाराष्ट्र के उन जिलों में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, वहां कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का राज्य सरकार ने ऐलान किया है. अब उन जिलों में मॉल और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. प्रतिबंधों में छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होगी जहां अब भी ज्यादा मामले आ रहे हैं. ये जिले हैं, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़ और पालघर. मुंबई और इसके उपनगरों और ठाणे में प्रतिबंधों में ढील को लेकर फैसला स्थानीय प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया गया है.

यूपी सरकार ने 50 फीसदी उपस्थिति के साथ 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं खोलने का फैसला किया
कोरोना के नए मामलों की संख्‍या कम होने के साथ ही विभिन्‍न राज्‍यों में बड़ी कक्षाओं के लिए स्‍कूलों को खोला जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. अब 16 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूलों में छात्रों की 50 फीसदी उपस्थ‍िति की ही इजाजत होगी.यूपी सरकार के एक बयान में बताया गया है कि इसके अलावा उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article