नई दिल्ली:
भारत ने जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (IOC) पर निशाना साधा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस तरह के बयान केवल ओआईसी को एक ऐसे संगठन के रूप में उजागर करते हैं जो ‘आतंकवाद के जरिये चलाये जा रहे सांप्रदायिक एजेंडे' के लिए समर्पित है.
बागची ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पर ओआईसी महासचिवालय के बयान से कट्टरता की बू आती है.'
उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर ‘भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य' हिस्सा है और हमेशा रहेगा.
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने की तीसरी वर्षगांठ पर ओआईसी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुसार ‘विवाद' को हल करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.
Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon