63 दिन बाद एक लाख से कम नए COVID-19 केस हुए दर्ज, पिछले 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस

Corona Cases in India: दो महीनों से भी ज्यादा समय के बाद मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Corona News Cases Updtae: कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख के आंकड़े पर पहुंचे
नई दिल्ली:

Corona Cases in India: दो महीनों से भी ज्यादा समय के बाद मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 86,498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 66 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 13 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 97,907 की गिरावट आई है, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,03,702 हो गई है. 

Read Also: "हमारी अपील सुनने में 4 महीने लग गए" : PM की मुफ्त टीके की घोषणा पर ममता बनर्जी का वार

वहीं अगर मृतकों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 2123 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 3 लाख 51 हजार 309 हो गई है. मृत्यु दर 1.21 फीसदी दर्ज की गई है तो वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 94.29 फीसदी पर आ गई है. इसके अलावा एक्टिव मरीजों का प्रतिशत भी 4.5 दर्ज किया गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर 6 फीसदी के नीचे आ गई है

Advertisement

आज लगातार 26वां दिन है जब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,82,282 मरीज इस वायरस के प्रकोप से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2.73 करोड़ लोग अब इस वायरस तो मात देने में कामयाब रहे हैं. 

Advertisement

Read Also: पीएम मोदी ने एक सप्ताह पहले ही वैक्सीनेशन नीति में बदलाव को दे दी थी हरी झंडी : सूत्र

Advertisement

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने कवायद भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 36.8 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है तो 23.61 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 33 लाख 64 हजार 476 लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार