भारत में पिछले 24 घंटे में 8,865 नए COVID-19 केस, 287 दिन में सबसे कम

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो  1,30,793 है जो कि पिछले 525 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,971 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से कुल 3, 38,61,756 लोग ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे हो रहे हैं कम
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए केस सामने आए जो कि पिछले 287 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं एक दिन में 197 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 98.27% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो  1,30,793 है जो कि पिछले 525 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,971 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से कुल 3, 38,61,756 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है जो कि पिछले 43 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.97 प्रतिशत है जो कि पिछले 53 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 59,75,469 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,12,97,84,045 वैक्सीनेशन हो चुका है.

महाराष्ट्र में सामने आए 689 नए केस
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नए मामले सामने आये जबकि 19 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 66,24,986 और 1,40,602 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में नवंबर की शुरूआत के बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 700 से कम है.  उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 912 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढकर 64,68,791 हो गई है.अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 11,943 मामले उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में सामने आए 16 नए केस
वहीं दिल्ली की बात करें तो सोमवार को यहां 16 नए कोविड मामले आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि नवंबर में अभी तक संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी. अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 37,495 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की. दिल्ली में अभी 337 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 164 लोग पृथक-वास में हैं। शहर में अभी 124 निरुद्ध क्षेत्र हैं. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 36 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को कोविड-19 के 56 और शुक्रवार को 62 मामले नए सामने आए थे.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2.13 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 80 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है. शहर में टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article