भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 47 फीसदी का उछाल

Coronavirus Cases Updates : पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड से 648 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में इस महामारी से कुल 4 लाख, 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,22,327 है. भारत में रिकवरी रेट 97.67 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल  34,169 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 Cases in India : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,593 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 37,593 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  (Union Health Ministry) द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 47 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड से 648 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में इस महामारी से कुल 4 लाख, 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में सक्रिय मामले (Active Cases) एक फीसदी से नीचे बना हुए हैं. फिलहाल यह 0.99 फीसदी दर्ज किया गया है. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,22,327 है. भारत में रिकवरी रेट 97.67 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल  34,169 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देश भर में कुल 3,17,54,281 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

Coronavirus India Live Updates : केरल में कोविड-19 के 24,296 नये मामले, 173 मरीजों की मौत

देशभर में संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 61 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह फिलहाल 1.92 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 30 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह फिलहाल 2.10 फीसदी दर्ज की गई है.

अफगानिस्तान से लौटे 78 लोगों में से 16 कोविड पॉज़िटिव, गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी शामिल

पिछले 24 घंटे में देश में वैक्सीन की 61,90,930 डोज लोगों को दी जा चुकी है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 59,55,04,593 खुराक वैक्सीन दी जा चुकी है. महाराष्ट्र अभी भी संक्रमण के मामले में नंबर एक बना हुआ है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE