भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए COVID-19 केस

भारत में रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में एक दिन में कोरोना के मामले 40 हजार के पार
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए मामले सामने आए और 496 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,44,899  है. रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.10% है जो कि पिछले 63 दिनों से  3% से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.45% है जो कि पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 79,48,439 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 61,22,08,542 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 45 नए मामले दर्ज हुए
दिल्ली में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- एक दिन में कोरोना के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की खबर यह है कि इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 25,080 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा  413 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं केस

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टाप्लस वेरिएंट के जो मरीज़ मिले हैं उनमें से करीब 65% ने वैक्सीन नहीं ली थी. राज्‍य में कोरोना वैक्सीन पर भरोसा बढ़ रहा है और काफी संख्‍या में लोग टीका लगवा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र में बढ़त भी दिख रही है. ऐसे में कई हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को लगता है कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उन्हें टीके की तीसरी डोज मिलनी चाहिए. केरल में कोरोना फिर रफ़्तार पकड़ रहा है जबकि महाराष्ट्र में भी रोज़ाना के मामले चार हज़ार से बढ़कर अब पांच हज़ार का आंकड़ा छू रहे है. महानगर मुंबई जहां दो हफ़्ते पहले, 200 से कम कोरोना के नए मामले रिपोर्ट कर रही थी अब यह संख्‍या 300 के पार पहुंच गई है. कोरोना केसो में आए इस उछाल के बीच कोविड ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर-फ़्रंट लाइन वर्कर बूस्टर शॉट यानी कि वैक्सीन की तीसरी डोज़ की ज़रूरत बता रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति
Topics mentioned in this article