भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए COVID-19 केस, 900 से ज्यादा मौतें

New Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को 34,703 नए मामले आए थे जबकि आज 43,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid-19 Cases in India: देश में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग (2,97,99,534) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार 55वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस  की संख्या भी घटी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का  1.5 प्रतिशत है.

रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 97.18 प्रतिशत पर है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 फीसदी पर जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है.

Advertisement

READ ALSO: 22 फीसदी बच्चों में घर कर रहा कोविड का भय, 42% में चिड़चिड़ापन और चिंता: AIIMS स्टडी

वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक देश में वैक्सीन की कुल 36.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 डोज दी गई हैं. टेस्टिंग की बात की जाए तो यह बढ़कर 42.33 करोड़ पर पहुंच गया है. 

Advertisement

वीडियो: कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए दिल्ली सरकार की क्या है योजना?

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: जब मनमोहन सिंह ने India को 1991 के Economic Crisis से बाहर निकाला
Topics mentioned in this article