देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग (2,97,99,534) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार 55वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है.
रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 97.18 प्रतिशत पर है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 फीसदी पर जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है.
READ ALSO: 22 फीसदी बच्चों में घर कर रहा कोविड का भय, 42% में चिड़चिड़ापन और चिंता: AIIMS स्टडी
वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक देश में वैक्सीन की कुल 36.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 डोज दी गई हैं. टेस्टिंग की बात की जाए तो यह बढ़कर 42.33 करोड़ पर पहुंच गया है.
वीडियो: कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए दिल्ली सरकार की क्या है योजना?