भारत में पिछले 24 घंटे में 42,909 नए COVID-19 केस

वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है, जो कि पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.02% है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 31,14,696 डोज लगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में एक दिन में कोरोना के मामले 40 हजार के पार आए

पिछले 24 घंटे  42,909 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,76,324 है. रिकवरी रेट फिलहाल 97.51% है. पिछले 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे अब तक कोरोना से  3,19,23,405 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है, जो कि पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.02% है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 31,14,696 डोज लगी. बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,56,939 तक पहुंच गई. इसी दौरान कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,157 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,510 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,63,416 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसद है और संक्रमण दर 2.12 फीसद है. फिलहाल 52,844 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार जालना, अकोला, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंडिया जिलों तथा परभनी शहर से रविवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया तथा विदर्भ क्षेत्र के नागपुर एवं अकोला संभागों में किसी मरीज की जान नहीं गई.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही बड़ी राहत की बात यह है कि  दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का अभी तक कुल आंकड़ा 25,080 है.

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Topics mentioned in this article