भारत में पिछले 24 घंटे में 41,195 नए COVID-19 केस, 490 की मौत

साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.23 प्रतिशत है, जो 5 प्रतिशत से कम है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर लगातार 17वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही. यह 1.94 फीसदी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कुछ दिन पहले तक 30,000 से कम पर नए आए मामले एक बार फिर 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 41,195 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 490 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. देश में अब तक कुल 4,29,669 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. 

पिछले 24 घंटे के दौरान, 39,069 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,12,60,050 लोग वैश्विक महामारी से लड़कर जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट  97.45 फीसद चल रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक रिकवरी रेट है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही.  देश में एक्टिव केस  फिलहाल 3,87,987 हैं, जो कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है.

संक्रमण की दर की बात की जाए तो यह साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.23 प्रतिशत है, जो 5 प्रतिशत से कम है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर लगातार 17वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही. यह 1.94 फीसदी है. 

देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 52.36 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 44,19,627 खुराकें भी शामिल हैं.  

वीडियो: केरल में टीका लेने के बाद भी 40,000 लोग कोरोना संक्रमित

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच