भारत में एक दिन में नए COVID-19 केसों में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ोतरी

New Coronavirus Cases: कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 367,415 है.पिछले 24 घंटे में 37,169 लोग ठीक है तो वहीं अब तक कुल 3,1485, 923 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की बात करें तो संख्या 432,519 हो चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases Updates : कोरोना के मामलों में आज फिर उछाल देखा गया है....
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में नए COVID-19 केसों में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 35,178 नए मामले सामने आए और 440 लोगों की मौत हुई. इससे कुल मामले 32, 285,857 हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो 367,415 है.पिछले 24 घंटे में 37,169 लोग ठीक है तो वहीं अब तक कुल 3,1485, 923 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की बात करें तो संख्या 432,519 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में  55,05,075 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल वैक्सीनेशन 56,06,52,030 हो चुका है. रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत है. वीकली पोजिटिविटी रेट फिलहाल 1.95% है जो कि पिछले 54 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.96% पर है जो कि पिछले 23 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

दिल्ली में नए मामलों की संख्या 40 से कम हुई

बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के लेकर हालात काफी हद तक नियंत्रण में हैं. दिल्‍ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगो को इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. यहां  संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा  25,073 तक पहुंच गया है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 471 है जिसमें से  होम आइसोलेशन में 156 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि  रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए

वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,054 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 10,515 है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 95 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,054 संक्रमितों में से अब तक 7,81,444 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 37,169 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,84,98,112 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article