भारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का किया आदान-प्रदान

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,  "यह दोनों देशों के बीच ऐसी सूचियों का लगातार 33वां आदान-प्रदान है. इस सूची का पहला आदान-प्रदान एक जनवरी 1992 को हुआ था."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची का आदान-प्रदान किया
नई दिल्ली:

तीन दशक से अधिक समय से जारी सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारत और पाकिस्तान ने सोमवार को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया. यह समझौता दोनों पक्षों को एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने से रोकता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सूची का आदान-प्रदान परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले को रोकने वाले एक समझौते के प्रावधानों के तहत हुआ.

परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची का आदान-प्रदान किया
इसने कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच राजनयिक चैनल के माध्यम से एक साथ सूची का आदान-प्रदान किया गया. विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत और पाकिस्तान ने आज राजनयिक चैनल के माध्यम से नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची का आदान-प्रदान किया."

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,  "यह दोनों देशों के बीच ऐसी सूचियों का लगातार 33वां आदान-प्रदान है. इस सूची का पहला आदान-प्रदान एक जनवरी 1992 को हुआ था."

एक-दूसरे को सूचित करने का प्रावधान है
समझौते पर 31 दिसंबर, 1988 को हस्ताक्षर किए गए और 27 जनवरी, 1991 को यह लागू हुआ. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच, हर वर्ष की पहली जनवरी को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के बारे में एक-दूसरे को सूचित करने का प्रावधान है. इस सूची का आदान-प्रदान कश्मीर मुद्दे के साथ-साथ सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में गतिरोध के बीच हुआ है.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड का पेट्रोल-डीजल पर भी असर! दिसंबर में दर्ज की गई बिक्री में गिरावट

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हुई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?
Topics mentioned in this article