पाकिस्तान की कायराना हरकत! जम्मू-कश्मीर में 600 SSG कमांडो की कराई घुसपैठ, पूर्व पुलिस अधिकारी का दावा

पाकिस्तान (Pakistan Infiltrated J&K) की इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना भी हरकत में आ गई है. सेना ने यह जानकारी सामने आने के बाद अपने ग्राम रक्षा बलों को फिर से सक्रिय कर दिया है और ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की घुसपैठ, भारतीय सेना एक्टिव (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली:

दुश्मन देश पाकिस्तान भारत की सुख-शंति में एक बार फिर से सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के संभावित गुप्त ऑपरेशन (Pakistan Covert Operation) को लेकर नई चिंताएं खड़ी हो गई हैं. पाकिस्तान SSG कमांडो ने बड़े पैमाने पर घुसपैठ (Pakistan Infiltrated Jammu Kashmir) की है. ये दावा कश्मीरी कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने किया है. मिर्जा ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तानी SSG के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल आदिल रहमानी, मुजफ्फराबाद से एक आक्रामक योजना बना रहे हैं.

मिर्जा का दावा है कि करीब 600 एसएसजी कमांडो ने कुपवाड़ा क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर की अन्य जगहों में घुसपैठ की है. उनका दावा है कि स्थानीय जिहादी स्लीपर सेल इन कमांडो को इस ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की कायराना हरकत, भारत में घुसपैठ की कोशिश

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मिर्जा का आरोप है कि भारतीय सेना की 15 कोर को शामिल करने के इरादे से भारतीय क्षेत्र में हो रहे इन हमलों का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ कर रहे हैं. उनका कहना है कि  SSG की दो अतिरिक्त बटालियन मुजफ्फराबाद में तैनात हैं, जो जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत के क्षेत्र में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "SSG के मेजर जनरल आदिल रहमानी मुजफ्फराबाद में मौजूद हैं, वह भारत के खिलाफ हमले की साजिश रच रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जांजुआ के नेतृत्व में एक एसएसजी बटालियन भारत में पहले ही घुस चुकी है."

Advertisement

एक बार फिर करगिल जैसे युद्ध की आशंका

पाकिस्तान की इस हरकत ने 1999 के कारगिल युद्ध जैसे संघर्ष की आशंका एक बार फिर से पैदा कर दी है. उस दौरान करीब 5,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी, जिसके बाद एक बड़ा युद्ध छिड़ गया था. बता दें कि पीर पंजाल रेंज, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पीओके तक फैला एक रणनीतिक क्षेत्र है, जो अपने चुनौतीपूर्ण इलाके की वजह से एक अहम क्षेत्र बना हुआ है, जो घुसपैठियों को सुरक्षा देता है. 

Advertisement

Advertisement

मिर्जा के इन दावों का समर्थन जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने किया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो में पुष्टि की, "पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आदिल रहमानी जम्मू-कश्मीर में इन हमलों का संचालन कर रहे हैं. जानबूझकर इलाके में घुसपैठ करने वाले करीब 600 एसएसजी कमांडो की मौजूदगी एक बार फिर से युद्ध का सकेत दे रही है. वैद ने यह भी कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जांजुआ स्थानीय जिहादी समर्थकों की मदद से समर्थित क्षेत्र के अंदर अपना ऑपरेशन चला रहे हैं. 

भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना भी हरकत में आ गई है. सेना ने यह जानकारी सामने आने के बाद अपने ग्राम रक्षा बलों को फिर से सक्रिय कर दिया है और ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 शुरू किया है. प्रधानमंत्री दफ्तर की देखरेख और सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख को रिपोर्ट किए जाने वाले इस ऑपरेशन का मकसद पहाड़ी इलाकों में छिपे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों का खात्मा करना है. रणनीतिक जगहों को सुरक्षित करने और बॉर्डर से ज्यादा से ज्यादा इलाकों को निशाना बनाने के लिए 80 किमी के दायरे में सैनिकों को तैनात किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित