भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर क्या बोले पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार, पढ़ें

विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और दोनों पक्षों में शाम पांच बजे से पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने दी ये जानकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से युद्धविराम शुरू हो गया है.  पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान तुरंत प्रभाव से युद्ध विराम के तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!

भारत के विदेश सचिव ने दी थी ये जानकारी

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देश युद्ध विराम को राजी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और दोनों पक्षों में शाम पांच बजे से पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनी.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के लिए कही थी ये बात

इस मामले में अमेरिका ने मध्यस्ता की. थोड़ी देर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया था कि दोनों देश युद्ध विराम को तैयार हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी रात की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरी तरह से और तत्काल युद्धविराम पर राजी हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमन सेंस और समझदारी के लिए बधाई देता हूं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article