AI की दुनिया में भारत अमेरिका और चीन से आगे, पीयूष गोयल बोले- मुंबई बनेगा टेक हब

India in AI World: मुंबई में आयोजित टेक वीक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में लीडरशिप पोजीशन स्थापित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई टेक वीक को संबोधित करते पीयूष गोयल.

Mumbai Tech Week 2025: आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का होगा. जिस तेजी से एआई का दखल हर फील्ड में बढ़ रहा है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि जो एआई को समझने में देरी करेगा, वो खुद समय से पीछे रह जाएगा. एआई के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत में भी इसपर खूब काम हो रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित टेक वीक 2025 में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने AI के बारे में बड़ा बयान दिया. पीयूष गोयल ने कहा कि AI की दुनिया में भारत, अमेरिका और चीन से आगे है.  

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार की दमदार नीतियों के कारण उद्यमियों और इनोवेटर्स को नई डिजिटल लहर का लाभ उठाने में मदद मिलेगी, जिससे भारत AI युग में सबसे आगे रहेगा. 

मुंबई में टेक हब बनने के सभी जरूरी तत्वः गोयल

मुंबई टेक वीक 2025 में अपनी बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, पूंजी और कौशल उपलब्धता में किए जा रहे निवेश के साथ मुंबई भारत का टेक हब बन सकता है." उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक राजधानी में एक प्रमुख टेक हब बनने के लिए सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं.

Advertisement

एआई की दुनिया में भारत अमेरिका और चीन से आगे कैसे

केंद्रीय मंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "मुंबई टेक वीक 2025 में शानदार बातचीत हुई, जहां मुझे एआई को अपनाने और इसके नैतिक उपयोग में योगदान देने में भारत के लाभ के बारे में विस्तार से बोलने का मौका मिला." भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में लीडरशिप पोजीशन स्थापित कर रहा है. देश ने 2024 में 3 बिलियन एआई- रिलेटेड-ऐप डाउनलोड दर्ज किए, जो अमेरिका के 1.5 बिलियन और चीन के 1.3 बिलियन की संख्या से कहीं आगे था.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के अनुसार, यह दर्शाता है कि भारत 'यूज केस कैपिटल ऑफ एआई' है, जिसका अर्थ है कि देश केवल एआई के बारे में केवल बात ही नहीं कर रहा है या एआई में केवल रिसर्च ही नहीं कर रहा है; यह असल में इसे बड़े पैमाने पर लागू भी कर रहा है.

Advertisement

Advertisement

पेरिस एआई समिट में पीएम मोदी ने की थी तारीफ

पिछले महीने पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में बात की कि कैसे एआई केवल एक राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बल्कि एक वैश्विक जिम्मेदारी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक ऐसा एआई होना बहुत जरूरी है जो नैतिक, इंक्लूसिव और भरोसेमंद हो. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया एआई युग की शुरुआत में थी, जहां यह टेक्नोलॉजी तेजी से मानवता के लिए कोड लिख रही थी और "हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज" को नया आकार दे रही थी.

इस बात पर जोर देते हुए कि प्रभाव के मामले में एआई मानव इतिहास में दूसरे तकनीकी मील के पत्थरों से बहुत अलग है, उन्होंने साझा मूल्यों को बनाए रखने, जोखिमों को संबोधित करने और विश्वास का निर्माण करने वाले शासन और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया. 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का लाभ सभी तक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि भारत अगले एआई सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

Featured Video Of The Day
Ramadan Mubarak: Roza कैसे रखें और क्या न करें? Jama Masjid के मुफ्ती उवैस ने बताया | Ramzan 2025