"भारत हर साल स्विट्जरलैंड के नेटवर्क के बराबर बिछा रहा रेल पटरियां" : अंतरिम बजट पर अश्विनी वैष्णव

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया, इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से NDTV ने खास बातचीत की. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पटरियां ज्यादा होंगी, तभी ज्यादा गाड़ियां चलाई जा सकेंगी.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वित्तीय वर्ष के अंत तक रेलवे की 5,500 किलोमीटर लंबी नई पटरियां बिछाई जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि, भारत व्यावहारिक रूप से हर साल अपने रेलवे नेटवर्क में एक स्विट्जरलैंड जोड़ रहा है. हालांकि अनुमान अलग-अलग हैं, स्विट्जरलैंड के पूरे रेलवे नेटवर्क की लंबाई करीब 5,200 किलोमीटर है.

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश कर दिया है. पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से NDTV ने खास बातचीत की. 

रेल मंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले साल रेलवे के 5,200 किलोमीटर ट्रैक बिछाए थे और इस साल 5,500 किलोमीटर और बढ़ाने की राह पर है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत, उनकी सरकार की प्राथमिक सुरक्षा पर रही है.

Advertisement

रेलवे में सरकार के निवेश को लेकर सवाल पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, पहले जहां बजट में 15-15 हजार का सपोर्ट मिलता था, उसको मोदी जी ने बढ़ाकर दो लाख 52 हजार करोड़ किया है. यूपीए, कांग्रेस की सरकारों के समय में रेलवे बजट निग्लेक्टेड था. उस समय रेलव को सिर्फ दूध दुहने वाली गाय की तरह समझा जाता था. मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में 26 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक जोड़े हैं. पिछले साल 5200 किलोमीटर नए ट्रैक जोड़े, यानी स्विटजरलैंड के कुल नेटवर्क के बराबर ट्रैक एक साल में जोड़ा.

Advertisement
तीन कॉरिडोर से 40 हजार किलोमीटर नए ट्रैक जुड़ेंगे

उन्होंने कहा कि आज बजट में जो तीन कॉरिडोर एप्रूव किए हैं, 40 हजार किलोमीटर नए ट्रैक जोड़े जाएंगे. इसका मतलब जर्मनी और स्विट्जरलैंड का नेटवर्क मिलाकर... उतना नेटवर्क देश में छह से आठ साल में जोड़ा जाएगा. इसका महत्व समझें, ट्रेन में पटरियां ज्यादा होंगी, तभी आप ज्यादा गाड़ियां चला सकते हैं. आज करीब 700 करोड़ लोग रेलवे से एक साल में यात्रा करते हैं. डिमांड इससे भी ज्यादा है. तो कैसे जीरो वेटिंग लिस्ट तक पहुंचा जाए, उसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा नए ट्रैक बनें, ज्यादा से ज्यादा नई ट्रैन बनें, अच्छी टेक्नालॉजी आए, सेफ्टी के नए सिस्टम आएं.

Advertisement

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में सफर करते हैं या सामान लेकर जाते हैं तो 90 प्रतिशत पॉल्यूशन बचता है, कॉस्ट कम होती है. सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए नॉन पॉल्यूटेड ग्रोथ के लिए मोदी जी ने रेलवे पर बहुत जोर दिया है. यह गरीबों की सवारी है, हजार किलोमीटर 500 रुपये में सफर कर लेते हैं. इसलिए सारा फोकस रेलवे पर है.   

Advertisement
पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को इन्क्लूसिव ग्रोथ दी

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को इन्क्लूसिव ग्रोथ दी है, सबका साथ-सबका विकास की फिलासफी के साथ इकानॉमी को मैनेज किया है.  जो वर्ग वर्षों से वंचित थे, उनको वरीयता दी. आवास योजना देखें, चाहे जनधन एकाउंट की बात करें.. उज्जवला किस तरह मिला, हर घर नल से जल मिल रहा है.. एक तरह से गरीब, आदिवासी, वंचित क्षेत्रों में एक तरह से नई डेवलपमेंट की दिशा मिली है. साथ-साथ इकानॉमी की प्रोडक्टिविटी, ट्रांसपोर्टेशन कैसे बेहतर हो, इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई कैसे बेहतर हो, पोर्ट में कैसे सामान को कम समय में लोड-अनलोड कर सकें, इन सब चीजों पर ध्यान देते हुए संतुलित तरीके से गरीब, वंचित परिवारों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है. मध्यम वर्ग को बेहतर अवसर मिले हैं. आज के बजट में यही स्पष्ट तौर पर दिखाई देता है.       

उन्होंने कहा कि, पीएम साहब ने कहा कि, समाज के चार बड़े स्तंभ हैं - माताएं-बहनें, किसान, युवा और गरीब.. इन चारों स्तभों को साथ लेकर इनकी ग्रोथ से ही देश आगे बढ़ सकता है. यह सब सोचकर, बहुत समावेशी बजट है, इन्क्लूसिव ग्रोथ का बजट है.

रेल मंत्री ने कहा कि, "आज भारत 7 से 8 प्रतिशत की अच्छी गति से बढ़ रहा है और दुनिया के लगभग सभी अर्थशास्त्री इस बात से सहमति हैं कि भारत की अगले कुछ वर्षों में 7 से 8 फीसदी की वृद्धि जारी रहेगी. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के लिए तैयार की गई स्पष्ट रूप से सोच-समझकर बनाई गई नीतिगत रूपरेखा के कारण संभव है. आज का बजट दोनों बिंदुओं पर फिर से जोर देने वाला है- समावेशी विकास के साथ ही निरंतर आर्थिक विकास, ताकि देश 2047 में एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर चल सके."

स्वर्णिम चतुर्भुज

अश्विनी वैष्णव ने बजट में घोषित तीन नए गलियारों की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान राजमार्ग विकास के लिए उठाए गए कदमों से की.

उन्होंने कहा कि, "वाजपेयी जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना शुरू की. इसी तरह पीएम मोदी ने कॉरिडोर प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो अमृत चतुर्भुज है. यदि आप रेलवे नेटवर्क को देखते हैं, तो यह एक हीरे के आकार का है. निश्चित रूप से पूर्वोत्तर... ऐसे कई स्थान होंगे जहां रेलवे फ्लाईओवर होंगे. एक तरह से, पूरा नेटवर्क पूरी तरह से परिवर्तित नेटवर्क होगा."

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article