'भारत को पाकिस्तान पर निशाना साधने में साफ तौर पर सफलता मिली है': NYT रिपोर्ट

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, "दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट क्षति दिखाई दे रही है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों में हुए टकराव के दौरान भारत को खास सफलता मिली है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट इमेज का हवाला देते हुए बताया है कि हालही में चार दिनों तक चले टकरवा के दौरान पाकिस्तान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं और हवाई अड्डों को निशाना बनाने में भारत सफल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, हमलों से पहले और बाद की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी में भारतीय हमलों से पाकिस्तान की सुविधाओं को साफ नुकसान दिखाई देता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली सैन्य झड़प दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच आधी सदी में सबसे व्यापक लड़ाई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की हवाई सुरक्षा का परीक्षण करने और सैन्य सुविधाओं पर हमला करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, इसलिए उन्होंने गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया."

इसमें कहा गया है कि सैटेलाइट इमेजरी से संकेत मिलता है कि हमले व्यापक थे, लेकिन नुकसान दावे से कहीं अधिक सीमित था - "और ऐसा लगता है कि भारत ने ज्यादातर पाकिस्तानी सुविधाओं पर हमला किया." रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई-टेक युद्ध के नए युग में, इमेजरी द्वारा सत्यापित दोनों पक्षों द्वारा किए गए हमले सटीक रूप से लक्षित प्रतीत होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, "भारत को पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं और हवाई अड्डों को निशाना बनाने में बढ़त मिली है लेकिन बाद में लड़ाई एक दूसरे के सुरक्षाबलों पर हमला करने में बदल गई."

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, "दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट क्षति दिखाई दे रही है."

इसके अलावा, नूर खान एयर बेस पर "शायद सबसे संवेदनशील सैन्य लक्ष्य था जिस पर भारत ने हमला किया." बता दें कि नूर खान एयर बेस पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय से लगभग 15 मील की दूरी पर है और पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की देखरेख और सुरक्षा करने वाली इकाई से थोड़ी ही दूरी पर है. 

भारतीय सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर रनवे और अन्य सुविधाओं को विशेष रूप से निशाना बनाया था और "सैटेलाइट इमेज ने नुकसान दिखाया". इसके बाद 10 मई को पाकिस्तान ने रहीम यार खान हवाई अड्डे के लिए एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रनवे चालू नहीं था. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा हवाई अड्डे पर, भारतीय सेना ने कहा कि उसने रनवे के दो हिस्सों पर हमला करने के लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

"पाकिस्तान ने जिन जगहों पर हमला करने का दावा किया है, उनकी सैटेलाइट इमेज सीमित हैं, और अब तक स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी हमलों से हुए नुकसान को नहीं दिखाती हैं, यहां तक कि उन ठिकानों पर भी जहां कुछ सैन्य कार्रवाई के पुष्ट सबूत हैं." 

पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे पर कि उनके बलों ने भारत के उधमपुर एयरबेस को "नष्ट" कर दिया है, NYT की रिपोर्ट में कहा गया है कि "12 मई की तस्वीर में नुकसान नहीं दिख रहा है." भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

भारतीय कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया. भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को समाप्त करने के लिए 10 मई को समझौता किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article