भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के अहम पड़ाव, जानिए टीकाकरण के आगाज से अब तक की टाइमलाइन

देश में वैक्सीनेशन के कई अहम पड़ाव रहे हैं. जानिए पिछले साल 16 जनवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब बूस्टर डोज और बच्चों के लिए वैक्सीनेशन तक कब क्या हुआ..

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM Modi ने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में शनिवार को देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया. उन्होंने घोषणा की कि देश में अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid vaccination) लगाई जाएगी. यह अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी. साथ ही हेल्थ केयर वर्करों के लिए वैक्सीन प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. इसकी 10 जनवरी 2022 शुरुआत होगी. देश में वैक्सीनेशन के कई अहम पड़ाव रहे हैं. जानिए पिछले साल 16 जनवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब बूस्टर डोज और बच्चों के लिए वैक्सीनेशन तक कब क्या हुआ...

16 जनवरी - हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन
भारत में 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. तब सबसे पहले हेल्थकेयर वर्करों (Health Care Workers) को वैक्सीन लगाना शुरू किया गया था. ये हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना की आपदा आने के बाद बिना रुके मरीजों के इलाज में जुटे थे. 

फ्रंटलाइन वर्करों को टीका
सरकार ने 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्करों (front line workers) के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया.  इसमें पुलिसकर्मी, आपात सेवाओं में लगे अन्य कर्मचारी और सुरक्षाबल शामिल थे. 

Advertisement

बुजुर्गों का वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार ने इसके बाद 1 मार्च को वैक्सीनेशन अभियान का और विस्तार किया. तब सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया था. 

Advertisement

बीमारियों के शिकार लोगों को टीका
मोदी सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों (Comorbidity) के लिए टीकाकरण प्रारंभ किया. 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे कोमॉर्बिडिटी के शिकार लोगों के लिए 20 बीमारियां चिन्हित की गई थीं. 

Advertisement

1 मई से सभी बालिगों के लिए वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण (COVID-19 vaccination) शुरू करने का ऐलान किया था. इस वैक्सीनेशन के ऐलान के बाद टीकाकरण सभी लोगों के लिए खुल गया. 

Advertisement

अब बच्चों के लिए वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज
भारत में अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) लगाई जाएगी. यह अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा. हेल्थ केयर वर्करों के लिए वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ( Booster Dose) जाएगी. इसकी 10 जनवरी 2022 शुरुआत की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की