'आसमान हमारा ही रहेगा...' ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी का फाइटर प्‍लेन मिराज नष्ट हुआ

भारतीय सेना द्वारा साझा किए गए वीडियो में पाकिस्तानी मिराज का मलबा देखा जा सकता है. प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमारा टारगेट आतंकी थे, लेकिन पाकिस्‍तान की सेना ने आतंकियों का साथ और इसे अपनी लड़ाई बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

भारत ने आज पुष्टि की है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान को मार गिराया गया था. भारतीय सेना द्वारा साझा किए गए वीडियो में पाकिस्तानी मिराज का मलबा देखा जा सकता है. प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमारा टारगेट आतंकी थे, लेकिन पाकिस्‍तान की सेना ने आतंकियों का साथ और इसे अपनी लड़ाई बना ली. इसलिए पाकिस्‍तान को होने वाले नुकसान का वो खुद जिम्‍मेदार है.

एयर मार्शल ए के भारती ने बताया, 'हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया. एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया. आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया. हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

एयर मार्शल ए के भारती ने बताया, 'आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है. पाकिस्तान के द्वारा दागी गईं चीनी मिसाइलें भी फेल हुईं.

Advertisement

भारती ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानवरहित युद्धक हवाई वाहनों की कई लहरों को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया. हमने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को न्यूनतम रखा, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही थी. आपको पता है कि एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है, लो लेवल फायरिंग, सरफेस टू एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल शामिल हैं. हम पर ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया. पाकिस्तानी हमले के दौरान हमारे सभी सिस्टम एकसाथ सक्रिय हुए. मॉडर्न डेज वार फाइटिंग के लिहाज से ये अहम था. पुराने माने जा रहे एयर डिफेंस सिस्टम ने भी सही तरह से काम किया.'

Advertisement

एयर मार्शल एके भारती ने बताया, 'पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थीं, इनमें लॉन्ग रेंज रॉकेट और यूएवी थे. चीनी ओरिजन के कुछ कॉप्टर्स और ड्रोन (बाद में उन्होंने इसे टर्किश बताया) थे. इन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.'

Advertisement

भारती ने कहा, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं.'

Featured Video Of The Day
Foreign Secretary Vikram Misri पर Social Media पर फब्ती कसने के पीछे कौन लोग हैं?