यूक्रेन संघर्ष खत्‍म करने में भारत निभा सकता है अहम रोल : नई दिल्‍ली यात्रा पर आईं इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद, अलगाववाद से मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी इस समय भारत की यात्रा पर हैं
नई दिल्‍ली:

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता आंके गए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है.  मेलोनी द्वारा तारीफ किए जाने पर पीएम मोदी भी मुस्‍कुरा पड़े. दरअसल, मेलोनी इस समय भारत की यात्रा पर हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत और इटली, कई मोर्चों पर मिलकर काम कर सकते हैं. यूक्रेन संघर्ष के मसले पर भारत की भूमिका को भी रेखांकित करते हुए इटली की पीएम ने कहा कि शत्रुता समाप्त करने के वास्ते वार्ता प्रक्रिया को सुगम बनाने में नई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत किसी भी शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनने को तैयार है. उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से ही भारत ने स्पष्ट कहा है कि इसे केवल वार्ता और कूटनीति से हल किया जा सकता है.

पीएम मोदी बोले-कुछ मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे भारत-इटली

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद, अलगाववाद से मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है. इटली की पीएम के साथ बातचीत में उन्‍होंने दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि  ‘मेक इन इंडिया', आत्मनिर्भर भारत निवेश के कई अवसर उत्पन्न कर रहे हैं. हम भारत और इटली के बीच ‘स्टॉर्ट अप ब्रिज' की स्थापना की घोषणा कर रहे है. पीएम ने कहा कि  हिंद-प्रशांत क्षेत्र में में इटली की सक्रिय भूमिका का स्वागत करते हैं. उसका हिंद-प्रशांत महासागर पहल का हिस्सा बनना खुशी की बात है. इससे पहले, इटली की पीएम मेलोनी का राजकीय दौरे पर यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया. बाद में मोदी ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने से पहले मेलोनी का अभिवादन किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक, व्यापार एवं आर्थिक, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, वाणिज्य दूतावास और सांस्कृतिक क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक विस्तृत एजेंडे का इंतजार है।''

मेलोनी के साथ इटली के डिप्‍टी पीएम भी भारत आए हैं 

 बता दें, भारत और इटली इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध साझा सांस्कृतिक मूल्यों, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता, हरित ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित है. मेलोनी के साथ इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री अंतोनियो ताजानी और एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Ambedkar मुद्दे पर संसद परिसर में Congress और BJP का प्रदर्शन
Topics mentioned in this article