नई दिल्ली :
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने दुनिया भर में हर भारतीय को गहरी चोट पहुंचाई है. वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में कहा कि पहलगाम में लोगों को धर्म के आधार पर चुना गया और फिर उनके बच्चों और पत्नियों के सामने उनकी हत्या कर दी गई. साथ ही ठाकुर ने कहा कि टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली. पाकिस्तान वह देश है जो भारत और पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलाता है.
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: Sadhvi Pragya ने जो आपबीती सुनाई, जिसने सुना हिल गया | Maharashtra ATS