भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, PM मोदी ने कहा- ये ऐतिहासिक समझौता, खुलेंगे नए अवसर

प्रधानमंत्री मोदी और पीएम स्टार्मर ने सहमति व्यक्त की कि एफटीए, दोहरा योगदान संधि समझौते से व्यवसायों के लिए नए अवसर खुलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत, ब्रिटेन के बीच महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौता
नई दिल्‍ली:

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से बातचीत के बाद भारत-ब्रिटेन एफटीए और दोहरे योगदान समझौते को अंतिम रूप देने की घोषणा की. पीएम मोदी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में महत्वाकांक्षी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के रूप में, भारत और ब्रिटेन ने दोहरे योगदान समझौते के साथ एक महत्वाकांक्षी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. ये ऐतिहासिक समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन एवं नवोन्मेषण को बढ़ावा देंगे.'

Advertisement

PM मोदी ने कहा कि वह जल्द ही भारत में स्टार्मर का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेताओं ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, नवोन्मेषण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि दुनिया की दो बड़ी और खुली बाजार अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक समझौते से कंपनियों के लिए नए अवसर खुलेंगे, आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और लोगों के बीच संबंध गहरे होंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार तेजी से मजबूत और बहुआयामी साझेदारी की ‘आधारशिला' बना हुआ है. पीएमओ ने कहा, ‘वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यापार को शामिल करने वाले एक संतुलित, न्यायसंगत और महत्वाकांक्षी एफटीए के पूरा होने से द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि, रोजगार के नए अवसर पैदा होने, जीवन स्तर में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों के समग्र कल्याण में सुधार होने की उम्मीद है.' पीएमओ ने कहा, ‘यह दोनों देशों के लिए वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादों और सेवाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने की नई क्षमता को भी खोलेगा. यह समझौता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की नींव को और मजबूत करता है और सहयोग और समृद्धि के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करता है.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud का सबसे नया तरीका, जानकर हैरान रह जाएंगे आप | Crypto Currency Fraud | NDTV India