तमिलनाडु में INDIA गठबंधन के बीच डील फाइनल, पुडुचेरी सहित इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी दो-तीन दिन में उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. डीएमके ने अन्य सहयोगी दल वाइको के एमडीएमके को तिरुचिरापल्ली सीट आवंटित की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेन्नई:

तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस ने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. कांग्रेस को नौ लोकसभा सीट और पुडुचेरी में एकमात्र सीट आवंटित करने के कुछ दिनों बाद डीएमके ने सोमवार को उन निर्वाचन क्षेत्रों के नाम भी बताए, जहां से उसकी प्रमुख सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस तमिलनाडु की तिरुवल्लूर (आरक्षित), कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, शिवगंगा, तिरुनेलवेली, कृष्णागिरि, करूर, विरुधुनगर और कन्याकुमारी सीटों से चुनाव लड़ेगी.

इन नौ सीटों में से कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुनेलवेली वर्तमान में डीएमके के पास हैं और अन्य सीटें 2019 में द्रविड़ पार्टी के सहयोगी के रूप में कांग्रेस ने जीती थीं.

डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथागई ने सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम' में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी दो-तीन दिन में उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. वहीं डीएमके ने अन्य सहयोगी दल वाइको नीत एमडीएमके को तिरुचिरापल्ली सीट आवंटित की है. वर्तमान में कांग्रेस के एस. थिरुनावुक्कारासर तिरुचिरापल्ली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

एमडीएमके ने पार्टी के प्रधान सचिव और वाइको के बेटे दुरई वाइको को तिरुचिरापल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही द्रमुक ने अपने और अपने सहयोगियों के लिए लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के बंटवारे की कवायद पूरी कर ली है.

इधर तमिलनाडु में गठबंधन की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ देने की घोषणा की है. पीएमके महासचिव वादिवेल रावणन ने कहा कि पार्टी, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ चुनावी संबंधों को मजबूत बनाएगी और लोकसभा सीटों की संख्या व उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा पीएमके के संस्थापक डॉ. एस रामदास करेंगे.

कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के साथ ही वन्नियार समुदाय के प्रभुत्व वाली पार्टी ने ये घोषणा की. पीएमके का भाजपा के साथ गठबंधन अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अन्नाद्रमुक, पीएमके के साथ गठबंधन की आस लगाये बैठी थी. अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी पीएमके और डीएमडीके के साथ गठबंधन के प्रयासों में जुटे थे. अन्नाद्रमुक पूर्व में राजग का सहयोगी दल था.

भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगी पीएमके
रावणन ने कहा, ''पीएमके ने गठबंधन पर निर्णय की घोषणा करने के लिए पार्टी के संस्थापक डॉ. एस रामदास को अधिकृत किया था. आज उन्होंने कार्यकारी समिति और जिला पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय की घोषणा की.'' उन्होंने कहा कि रामदास आने वाले एक-दो दिनों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

Advertisement

लोकसभा चुनाव अप्रैल से जून के दौरान सात चरणों में होंगे और तमिलनाडु और पुडुचेरी में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article