दुबई के बाद चंडीगढ़ पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का गैंगवार, गुर्गे इंदरप्रीत की सरेआम हत्या

इस गैंगवार से एक बार फिर साफ हो गया है कि पंजाब और हरियाणा के बड़े गैंगस्टर अब चंडीगढ़ जैसे शांत शहरों को भी अपने खूनी हिसाब-किताब के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में बाइक सवार हमलावरों ने चलती कार में बैठे इंद्रप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी
  • मृतक इंद्रप्रीत पैरी को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी माना जाता था और वह उनके लिए काम करता था
  • हत्या के आरोप सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगे हैं, जिससे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच की गैंगवार दुबई के बाद अब चंडीगढ़ पहुंच गई है. शहर के सेक्टर 26 इलाके में बीती रात उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक चलती कार में बैठे इंद्रप्रीत पैरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. मृतक इंद्रप्रीत पैरी, जिसके सिर और शरीर पर कई गोलियां लगने के निशान हैं, को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी के तौर पर पहचाना गया है. सूत्रों के अनुसार, पैरी लंबे समय से गोल्डी बराड़ के लिए काम कर रहा था.

हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर

इस सनसनीखेज हत्याकांड का आरोप सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है. हालांकि, पुलिस अभी मामले की गहन जांच कर रही है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन गैंगवार की आशंका को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पहले दोस्ती, अब खून-खराबा

यह हत्या चंडीगढ़ और पंजाब में सक्रिय बड़े आपराधिक समूहों के बीच बदलते समीकरणों की ओर इशारा करती है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ पहले एक ही आपराधिक नेटवर्क के तहत मिलकर काम करते थे. पिछले कुछ समय से इन दोनों गैंगों (लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़) के बीच वर्चस्व और हिस्सों के बंटवारे को लेकर मतभेद शुरू हो गए थे. अब दोनों गैंग पूरी तरह से अलग-अलग होकर एक-दूसरे के विरोधी बन चुके हैं, जिसका नतीजा इंद्रप्रीत पैरी की हत्या के रूप में सामने आया है.

यह भी पढ़ें- भारतीय गैंगस्टरों के बीच दुबई में पहली बार गैंगवॉर! लॉरेंस गिरोह के बदमाश की हत्या का दावा

चंडीगढ़ पुलिस ने घटना के बाद तुरंत नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस गैंगवार से एक बार फिर साफ हो गया है कि पंजाब और हरियाणा के बड़े गैंगस्टर अब चंडीगढ़ जैसे शांत शहरों को भी अपने खूनी हिसाब-किताब के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या है दुबई कनेक्शन

बीते महीने दुबई में पहली बार भारतीय गैंगस्टरों के बीच गैंगवार की खबर सामने आई थी. बताया गया कि इस गैंगवार में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाश की हत्या कर दी. गैंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक पोस्ट भी वायरल हुआ था, जिस पोस्ट में लॉरेंस गिरोह के बदमाश जोरा सिद्दू उर्फ सिप्पा की हत्या की बात कही गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nanded Honor Killing: पिता-भाई बन गए जल्लाद, तो प्रेमी के शब से की शादी! | Nanded News